पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में गंगा यात्रा का स्वागत करने के बाद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने में गंगा की महत्वपूर्ण भूमिका है। कालांतर में विकास के दौर में मंा गंगा प्रदूषित हुई थी लेकिन पीएम मोदी की इच्छाशक्ति से पुन: गंगा अपना पुराने स्वरुप में लौट रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से भेंट कर नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक करने की बात की थी इस पर पीएम ने कहा था कि जहां पर गंगा की स्थिति सबसे अधिक खराब थी वही पर जाकर बैठक करेंगे। यूपी में कानपुर में गंगा की हालत सबसे दयनीय थी यहां पर 130 साल से सीसामऊ नाला गंदगी गिरा रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ की मेहनत से इस नाले को बंद किया गया। पहले यहां पर खड़ा होने मुश्किल था लेकिन नाला बंद होने से गंगा के जल में सुधार हुआ। पीएम मोदी कुछ घंटे के लिए ही यहां पर जाने वाले थे लेकिन जब पहुंचे तो वहां की स्थिति देख कर दिन भर रुक गये। उन्होंने कहा कि गंगा को निर्मल व अविरल करने के बाद अब सभी घरों तक पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है। मैं आम जनता से अपील करना चाहता हूं कि गंगा की सफाई के साथ जल संरक्षण में भी अपना योगदान दे। इससे देश में कभी जल की कमी नहीं होगी। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आदि बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल थे।
यह भी पढ़े:-नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया क्यों महत्वपूर्ण है गंगा यात्रा