वाराणसी. एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने शनिवार को एंटी करप्शन तृतीय लालचन्द्र की अदालत में जमानत याचिका दायर की है जिस पर छह जून को सुनवाई होगी। दूसरी तरफ एसीजेएम प्रथम प्रभात कुमार की अदालत में पर्चा लीक प्रकरण से जुडे हुए अहम गवाह अशोक देव चौधरी ने अपना कलमबद्ध बयान दिया है। पर्चा लीक प्रकरण की जांच में जुटी हुई एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़े:-एसआईटी करेगी uppsc पेपर लीक प्रकरण की जांच, परीक्षा नियंत्रक का जेल में कटा ऐसे दिन
IMAGE CREDIT: Patrika जिला जेल में बंद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को पर्चा लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है जहां से अंजू कटियार ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए याचिका दायर की है। जिस पर ६ जून को सुनवाई होनी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया हुआ है जो जांच करने के साथ ही अंजू व कौशिक को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देगी। परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी तो हो गयी है लेकिन अभी तक ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ है जिससे एसआईटी को जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिल सके। बताते चले कि इस मामले में सबसे पहले कोलकाता निवासी कौशिक जो की प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है और इसी प्रिंटिंग प्रेस से पर्चों की छपाई होती थी। एसटीएफ ने सबसे पहले चोलापुर से कौशिक को गिरफ्तार किया था और उसी के बयान के आधार पर परीक्षा नियंत्रक समेत 9 लोगों के खिलाफ चोलापुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम प्रयागराज जाकर परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को हिरासत में लिया था और फिर एंटी करप्शन कोर्ट ने परीक्षा नियंत्रक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। यह भी पढ़े:-पहली बार नहीं हुआ एलटी ग्रेड की परीक्षाओं में खेल, इसके पहले बोर्ड ऑफिस बदल दिया गया था दस्तावेज
गवाह ने कोर्ट में दर्ज कराये कलमबद्ध बयान एलटी ग्रेड पर्चा लीक प्रकरण से जुड़े एक अहम गवाह ने एसीजेएम प्रथम प्रभात कुमार की कोर्ट में कलमबद्ध बयान दर्ज कराया है। इससे साफ हो जाता है कि इस केस में आरोपियों को आसानी से जमानत नहीं मिलने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जिसके बाद से एसटीएम, क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त बनारस पुलिस सक्रिय हो गयी है। यह भी पढ़े:-UPPSC की परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार को भेजा गया जेल, मेंस की परीक्षा स्थगित
Hindi News / Varanasi / UPPSC की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने कोर्ट में जमानत के लिए दायर की याचिका