UP Panchayat Chunav: जीत की खबर सुनते ही थम गई महिला प्रधान पद प्रत्याशी की सांसे, दोबारा होगा चुनाव
वाराणसी.UP Panchayat Chunav: दो मई को उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के नतीजे घोषित किए गए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कई रंग देखने को मिले। चुनावी परिणाम किसी के लिए खुशियां लेकर आए तो किसी को इन परिणामों से निराशा हाथ लगी। लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के पिंडरा ब्लाक के नंदापुर गांव में इसके उलट नजारा देखने को मिला। पिंडरा ब्लाक से प्रधान पद प्रत्याशी सुनरा देवी ने अपने विजय होने की खबर सुनते ही दम तोड़ दिया। उनके निधन के बाद यह सीट रिक्त घोषित कर दी गई है।
दोबारा होगा चुनाव बुजुर्ग महिला सुनरा देवी चुनावी परिणाम घोषित किए जाने से पहले आईसीयू में भर्ती थीं। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि वह अपनी प्रतिद्वंदी प्रेमशीला से तीन वोटों से चुनाव जीत गई हैं, वैसे ही उनकी सांसे थम गई और दिल की धड़कनों ने काम करना बंद कर दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन इस दौरान मृतक महिला प्रधान के बेटे अजय यादव ने जीत का प्रमाण ले लिया। हालांकि, उनकी मृत्यु के बाद सीट रिक्त हो चुकी है और अब यहां दोबारा चुनाव कराया जाएगा।
आईसीयू में चल रहा था इलाज सुनरा देवी बीते कुछ दिनों से बीमार थीं। उनका वाराणसी के मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिस दिन चुनावी नतीजे आए, उस दिन भी वह आईसीयू में भर्ती थीं। उनकी मृत्यु के बाद उनके अजय यादव ने मतगणना स्थल से जीत का प्रमाण पत्र ले लिया था, लेकिन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा के मुताबिक जीत के बाद प्रत्याशी की मौत होने पर सीट रिक्त हो जाती है अब दोबारा चुनाव होगा।