डीआरआई के वरिष्ठ अधिकारी आनंद कुमार राय को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजे की भारी मात्रा में खेप लेकर एक ट्रक चला है जो बनारस पहुंचने वाला है। डीआरआई ने ट्रक को पकडऩे के लिए मोहन सराय-रोहनिया के बीच घेराबंदी कर ली। मुखबिर द्वारा बताया गया ट्रक जैसे ही वहां पहुंचा उसे पकड़ लिया गया। ट्रक की तलाशी पहले कुछ नहीं मिला। फिर टीम के सदस्यों ने गहनता से जांच की तो ट्रक के बने खास केबिन से 12 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। गंाजे के साथ दो तस्कर गुरुबचन सिंह व शाहनवाज मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों ने बताया कि ओडिशा व छत्तीसगढ़ से सटे हुए जंगल से यह गांजा लेकर निकले थे जिसे बनारस में सप्लाई करना था। बनारस से गांजा पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में भेजा जाता। डीआरआई के अनुसार पकड़े गये तस्कर पिछले कई महिनों से इसी काम को कर रहे थे और उनके तार यूपी, हरियाणा व दिल्ली के बड़े ड्रग तस्करों से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़े:-लूट का विरोध करने में कमलेश यादव की गोली मार कर हत्या, बवाल, पथराव में एसएसपी का सिर फूटा बनारस में है गांजे की बड़ी खपतबनारस में गांजा की बड़ी खपत है। पर्यटन नगरी होने के चलते विदेशी भी गांजे का उपयोग करते हैं। बनारस में आरोप लगता रहता है कि भांग के ठेकों से गांजा भी बेचा जाता है। तस्कर एक बार भारी मात्रा में गांजा पहुंचा देते हैं इसके बाद यही से पूर्वांचल के अन्य जिलो में सप्लाई की जाती है। गिरोह के प्रमुख सदस्य बेहद शातिर होते हैं जो पकड़ में नहीं आते हैं। उनका कोई तस्कर पकड़ा जाता है तो उसे जेल से छुड़ाने की भी व्यवस्था गिरोह के लोग करते हैं।
यह भी पढ़े:-इस बदमाश पर 46 मुकदमे, जेल में हुआ था इश्क, खड़ी कर दी इतनी प्रॉपर्टी