scriptइंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की भगवा जर्सी को लेकर डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने दिया बयान | Dr Mahendranath Pandey statement about cricket team jersey issue | Patrika News
वाराणसी

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की भगवा जर्सी को लेकर डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने दिया बयान

मायावती व प्रियंका गांधी पर किया पलटवार, कहा वर्तमान परिस्थिति में कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी

वाराणसीJun 29, 2019 / 06:37 pm

Devesh Singh

Central Minister Dr Mahendranath Pandey

Central Minister Dr Mahendranath Pandey

वाराणसी. वर्ल्ड कप क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के भगवा जर्सी पहन कर मैच खेलने को लेकर अब राजनीति तेज हो गयी है। जर्सी के रंग को विपक्षी दलों ने बीजेपी की साजिश बतायी है, जबकि केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने शनिवार को बनारस में विपक्ष पर पलटवार किया है। डा.पांडेय ने कहा कि भगवा रंग शौर्य, त्याग व तेज का प्रतीक होता है देश में सभी जगह पर भगवा ही भगवा दिख रहा है इसलिए विरोधी दल घबरा गये हैं। खिलाडिय़ों को किसी रंग में नहीं बांटना चाहिए। विरोधी दलों का यह आरोप अनुचित व निराधर है।
यह भी पढ़े:-सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कसम खा रहा हूं अब सस्पेंड करुंगा
केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि जर्सी में थोड़ा भगवा होने से विरोधी दल घबरा गये हैं। विपक्षी दलों को आत्मचिंतन करना चाहिए कि भगवा तो पूरे देश में छा गया है और वह जनता को बेहतर प्रशासन दे रहा है, ऐसा करने की विरोधी दलों में नीयत व क्षमता दोनों नहीं है। कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने पर विरोधी दलो के सवाल पर भी डा.पांडेय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की वर्तमान परिस्थिति में राष्ट्रपति शासन आवश्यक है। इसलिए लगाया गया है, जब निर्वाचन आयोग कहेगा वहां चुनाव करा दिया जायेगा। सरकार तैयार है। कश्मीर में जब तक संवैधानिक सरकार नहीं आ जाती हे तब तक राष्ट्रपति शासन जरूरी है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया ओमप्रकाश राजभर को अब तक का सबसे बड़ा झटका
मायावती व प्रियंका गांधी के यूपी की खराब व्यवस्था पर भी दिया जवाब
यूपी में कानून व्यवस्था पर मायवती व प्रियंका गांधी के ट्वीट पर कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था चाक-चौबंद है। संगठित अपराध नियंत्रित है। माफियागिरी बंद हो चुकी है अब कोई विकृत मानसिकता या व्यक्तिगत राग द्वेष में कुछ कर देता है तो सभी को देखना चाहिए कि ऐसे मामलों में सरकार कितनी तेज कार्रवाई कर रही है इसके पहले ऐसी घटना होने पर जाति देखी जाती थी लीपापोती किया जाता है अपना-पराया देखा जाता था, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में सभी के लिए कानून समान है और किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावक के साथ पुलिस की बदसलूकी, दरोगा ने कहा मैं नहीं जानता पीएम को

Hindi News / Varanasi / इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की भगवा जर्सी को लेकर डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने दिया बयान

ट्रेंडिंग वीडियो