वाराणसी

बरकरार रहेगी कपसेठी हाउस की बादशाहत! डॉन बृजेश सिंह की रसोइयां का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय

Don Brijesh Singh cook ready to become block chief from Sewapuri- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी है। ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में कपसेठी हाउस की बादशाहत जारी रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वाराणसी से एमएलसी बृजेश सिंह के घर की रसोइयां रीना का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना तय हो गया है।

वाराणसीJul 09, 2021 / 02:15 pm

Karishma Lalwani

Don Brijesh Singh cook ready to become block chief from Sewapuri

वाराणसी. Don Brijesh Singh cook ready to become block chief from Sewapuri. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी है। ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में कपसेठी हाउस की बादशाहत जारी रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वाराणसी से एमएलसी बृजेश सिंह के घर की रसोइयां रीना का सेवापुरी से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है। इससे पहले भी यह सीट बृजेश सिंह के परिवार में ही रही है। लगातार तीन बार से यहां से बृजेश सिंह के भतीजे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह की पत्नी इंदू सिंह ब्लॉक प्रमुख रही हैं।
प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय

कपसेठी हाउस के नाम से मशहूर बृजेश सिंह के बंगले पर वर्षों पहले रीना ने रसोइयां के रूप में काम करना शुरू किया था। रीना कुछ साल पहले ही विकास खंड के रघुनाथपुर गांव की निवासी बनी थी और इस साल हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सारंगपुर और कुत्तूपुर दो जगहों से निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनी गईं। इसके बाद वे बीजेपी के टिकट पर यहां से ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी चुनी गईं। गुरुवार दोपहर भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और बृजेश सिंह के भतीजे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह के साथ रीना ने ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल किया। जांच में रीना का पर्चा सही पाया गया है। रीना का प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
ये भी पढ़ें: गुजरात मॉडल की तर्ज पर लागू होगी लैंड पूलिंग नीति, जमीन देने वालों को पांच सालों तक मुआव्जा देगी सरकार

ये भी पढ़ें: Modi Cabinet Reshuffle: सांसद अजय मिश्रा टेनी बनेंगे मंत्री, दिलचस्प रहा है सियासी सफर

Hindi News / Varanasi / बरकरार रहेगी कपसेठी हाउस की बादशाहत! डॉन बृजेश सिंह की रसोइयां का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.