scriptDev Diwali 2019-काशी के घाट पर उतरेगी आकाशगंगा, जलेंगे 11 लाख दीपक | Dev Diwali 2019 1many lakh deepak burn in Ganga Ghat | Patrika News
वाराणसी

Dev Diwali 2019-काशी के घाट पर उतरेगी आकाशगंगा, जलेंगे 11 लाख दीपक

देव की दीपावली की तैयारी तेज, सुरक्षा के रहेंगे सख्त बंदोबस्त

वाराणसीNov 11, 2019 / 01:17 pm

Devesh Singh

diwali lights

diwali lights

वाराणसी. काशी के गंगा घाट पर एक फिर आकाशगंगा उतरेगी। गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली पर 11लाख दीपक जलाये जायेंगे। पर्व को लेकर तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। राज्यपाल भी इस समारोह में शिरकत करेंगी। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े:- dev deepawali 2019 के लिए घाट पर बिछेगी रेड कार्पेट, तैनात होंगे मजिस्ट्रेट
देव दीपावली के दिन सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रहेगी। गंगा घाट पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती करने के साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जायेगी। इसके अतिरिक्त गंगा नदी में भी नाव पर सवार होकर सुरक्षाकर्मी लगातार घाटों पर नजर रखेंगे। जिला प्रशासन के समाने देव दीपावली से पहले गंगा घाट की सफाई करना सबसे बड़ी चुनौती है। राजघाट से लेकर अस्सी तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। निर्धारित अवधि में घाटों से गाद हटाना बहुत कठिन है। इसके लिए जेसीबी तक लगायी गयी है। इस बार गंगा का जलस्तर बहुत दिनों तक अधिक बना हुआ था इसलिए गंगा घाट पर इस बार देर से सफाई शुरू की गयी है।
यह भी पढ़े:-जिसने किया सबसे अधिक खुलासा, उसी का हो गया तबादला
सूरज अस्त होते ही जल उठेंगे 11 लाख दीपक
12 नवम्बर को शाम को सूरज अस्त होते ही गंगा घाट पर लाखों लोग दीपक जल उठेंगे। देव दीपावली का नजारा देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ घाट पर जमा होती है। सोमवार से ही देशी व विदेशी पर्यटकों का काशी आना शुरू हो गया है। इस बार जिला प्रशासन ने बजड़े पर मंच नहीं बनाने का निर्देश दिया है जिससे समिति के लोगों में नाराजगी है और महाआरती नहीं करने का ऐलान किया है। देव दीपावली के दिन इस बार आम दिनों में होने वाली गंगा आरती ही होगी। २५ साल में पहली बार यह परम्परा टूटने जा रही है।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव की रणनीति आयी काम, बसपा सुप्रीमो मायावती को उठाना पड़ा यह कदम

Hindi News / Varanasi / Dev Diwali 2019-काशी के घाट पर उतरेगी आकाशगंगा, जलेंगे 11 लाख दीपक

ट्रेंडिंग वीडियो