ओपी राजभर ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान प्रदेश में 815 दंगे हुए, जिनमें करीब 1300 लोगों की जान गई। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के साथ रामगोपाल यादव हैं, उसने आपातकाल के दौरान लाखों लोगों को जेल में डाला था।
‘जब जनता ने नकार तो ईवीएम को दोष देने लगा विपक्ष’
ईवीएम पर उठाए गए सवालों को लेकर राजभर ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि करहल और सीसामऊ में चुनाव के दौरान ईवीएम को लेकर कोई गड़बड़ी की बात नहीं हुई, क्योंकि तब विपक्ष जीत की उम्मीद कर रहा था। लेकिन जब जनता ने उन्हें नकार दिया, तो अब वे ईवीएम को दोष देने लगे हैं। ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी का इस्तेमाल करते हैं अखिलेश’
राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव बात तो पीडीए की करते हैं, लेकिन जब टिकट देना होता है तो परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी का इस्तेमाल करते हैं। उपचुनाव में भी यह देखने को मिला। कटेहरी में लालजी वर्मा का परिवार, करहल में अखिलेश का परिवार और अभी अयोध्या की मिल्कीपुर में होगा तो वहां भी परिवारवाद ही रहेगा, तो क्या बाकी लोग झुनझुना बजाने के लिए हैं। राजभर ने कांग्रेस और सपा गठबंधन को लेकर कहा कि हमेशा बड़ा पेड़ छोटे को प्रभावित करता है।