scriptआर्थिक तंगी के चलते पिता ने तीन बेटियों के साथ जहर खाकर जान दी | deepak and his three daughter suicide in varanasi | Patrika News
वाराणसी

आर्थिक तंगी के चलते पिता ने तीन बेटियों के साथ जहर खाकर जान दी

आईपीएल में सट्टेबाजी से कर्ज में फंसने की आशंका, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसीMay 09, 2019 / 12:02 pm

Devesh Singh

deepak daughter

deepak daughter

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से दिल दहला देने वाली खबर आयी है। आर्थिक तंगी के चलते एक पिता ने तीन बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे दी है। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने पिता व तीन बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की माने तो आईपीएल में सट्टेबाजी के चलते पिता कर्ज के जाल में फंस गये थे जिसके चलते इतना बड़ा कदम उठाया है। दूसरी तरफ पुलिस इसे पारिवारिक विवाद मान रही है फिलहाल जांच के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
यह भी पढ़े:-कांग्रेस नेता संजय निरूपम का पीएम पर विवादित बयान, कहा आधुनिक औरंगजेब हैं मोदी
deepak family
IMAGE CREDIT: Patrika
लक्सा थाना क्षेत्र के गीता मंदिर के पास रहने वाले दीपक गुप्ता उर्फ लड्डू (30) ठेले पर रेडिमेड कपड़े बेचता था। दीपक के परिवार में उसकी पत्नी व तीन बेटी थी। बुधवार को दीपक अपनी पत्नी को छावनी क्षेत्र स्थित मायके छोड़ कर आया था। दीपक रोज की तरह काम करके रात में घर लौटा था। घर में दीपक की तीन बेटी नव्या (9), अदिति (7) व रिया (5) घर पर थी। तीनों की बेटी आंगन में सोयी हुई थी। दीपक ने बेटियों को उठा कर अपने कमरे में लाया। कुछ देर बाद छोटी बेटी रिया कमरे से निकल कर अपनी दादी के पास पहुंची और कहा कि पिता ने कुछ पिलाया है। इसके बाद दादी वहां से उठी और दीपक के कमरे में जाकर दोनों बेटी को उठा कर अपने साथ ले आयी। दीपक भी उठा और टॉयलेट चला गया। इसी बीच तीन बच्चियों को उल्टी होने लगी। दीपक भी बाथरुम से निकला और वही पर गिर पड़ा। मुंह से झाग निकलते देख परिजन सकते में आ गये और चारों को उठा कर कबीरचौरा में भर्ती कराया। वहां पर तबयत बिगडऩे पर सभी को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर ले गये। जहां पर चारों की मौत हो गयी। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। घटना की जानकार जिसे मिली वह स्तब्ध रह गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपक ने कर्ज लेकर आईपीएल में पैसा लगाया था और उसे हार का सामना करना पड़ा था। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने आशंका जतायी है कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है। दीपक का उसकी पत्नी अनीता से झगड़ा हुआ था और नाराज दीपक ने पत्नी को जाकर मायके में छोड़ दिया था। इसके बाद संभावना जतायी है कि बीती रात सल्फास खा कर बच्ची के साथ जान दे दी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सारे तथ्य सामने आ जायेंगे।
यह भी पढ़े:-बीजेपी का संजय निरुपम पर पलटवार, कहा भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को आ रही औरंगजेब की याद

Hindi News / Varanasi / आर्थिक तंगी के चलते पिता ने तीन बेटियों के साथ जहर खाकर जान दी

ट्रेंडिंग वीडियो