वाराणसी. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए क्राइम ब्रांच की मुहिम जारी है। मंगलवार की रात को क्राइम ब्रांच व बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश पकड़े गये है। एनकाउंटर में घायल बदमाश 25-25 हजार के इनामी अपराधी लोटन पाल और गजनी उर्फ शुभम सेठ बताये जा रहे हैं। दोनों बदमाशों ने 12 अक्टूबर को चौक थाना क्षेत्र में फायरिंग कर तीन लोगों को घायल कर दिया था। यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ को दो दिवसीय बनारस दौरा 16 से, 17 को आयेंगे गृहमंत्री अमित शाह
IMAGE CREDIT: Patrika IMAGE CREDIT: Patrika चौक थाना क्षेत्र में छोटी पियरी में 12 अक्टूबर को बदमाशों ने फायरिंग कर तीन लोगों को घायल कर दिया था इस घटना में शातिर बदमाश लोटन पाल और गजनी उर्फ शुभम सेठ का नाम आया था इसके बाद एसएसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए मुहिम चलायी थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने कैंट पुलिस को सूचित किया और जेएसवी मॉल के पास नाकाबंदी कर ली। इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो युवक आते हुए दिखायी दिये। क्राइम ब्रांच ने दोनों को रोकने के लिए कहा तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच व पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। थोड़ी देर बाद जब गोली चलना बंद हो गयी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि दो बदमाश घायल पड़े हुए हैं उनके पैर में गोली लगी थी, जिनकी पहचान लोटन पाल और गजनी उर्फ शुभम सेठ के रुप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाशों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। एनकाउंटर की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये। एनकाउंटर वाली जगह पुलिस को लूट की बाइक, दो अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन के पहले क्राइम ब्रांच ने इनामी बदमाशों को पकड़ कर पुलिस प्रशासन को बड़ी राहत दी है। एनउकाउंटर की सूचना पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद, एसपी सिटी दिनेश सिंह आदि अधिकारी पहुंचे थे। यह भी पढ़े:-जानिये करवा चौथ के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, महिलाओं की बढ़ सकती परेशानी
इनामी बदमाश पर दर्ज है दर्जनों मुकदमे, जेल से बाहर आते ही करने लगते अपराध:- लोटन पाल और गजनी उर्फ शुभम सेठ पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। दोनों ही शातिर बदमाश है और कुछ माह पहले ही जेल से बाहर आये थे और अपराध करने में जुट जाते थे। शुभम सेठ चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी का निवासी है जबकि लोटल पाल चेतगंज थाना क्षेत्र के बाग बरियार का निवासी है। यह भी पढ़े:-बुलेट के नम्बर प्लेट पर लिखवाया था कि आई त लिखाई, दरोगा ने पकड़ी गाड़ी और कहा………
Hindi News / Varanasi / लोटन व गजनी ने पुलिस पर बरसायी गोलियां, जवाबी फायरिंग में दोनों इनामी घायल