scriptसंदिग्धवस्था में बालक की मौत के बाद शव गायब करने के आरोपी चिकित्सक को कोर्ट ने दिया झटका | Court rejected Dr Shivesh Jaiswal bail application in varanasi | Patrika News
वाराणसी

संदिग्धवस्था में बालक की मौत के बाद शव गायब करने के आरोपी चिकित्सक को कोर्ट ने दिया झटका

14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल, लिफ्ट में फंस कर बच्चे की मौत होने की बात आयी थी सामने

वाराणसीAug 29, 2019 / 06:01 pm

Devesh Singh

Dr Shivesh Jaiswal

Dr Shivesh Jaiswal

वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित महावीर ग्रीन अपार्टमेंट में लिफ्ट में फंस कर बालक की हुई संदिग्ध मौत व शव को गायब करने के आरोप में चिकित्सक को कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। सीजेएम रणविजय सिंह की अदालत ने डा.शिवेश जायसवाल की जमानत अर्जी खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।। कैंट थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी ने खुद वादी बनते हुए चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़े:-बालक की संदिग्ध मौत के बाद सरकारी चिकित्सक ने यहां पर गायब किया शव
कैंट पुलिस ने आरोपी चिकित्सक डा.शिवेश जायसवाल को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सुनवाई के बाद चिकित्सक को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताते चले कि चिकित्सक के आवास पर ही 10 वर्षीय बालक बग्गा काम करता था और बताया गया था कि लिफ्ट में फंस कर बग्गा गंभीर रुप से घायल हो गया था। इसके बाद दीनदयाल में सर्जन पद पर तैनात डा.शिवेश जायसवाल गंभीर रुप से जख्मी बग्गा को लेकर अस्पताल में पहुंचे थे वहां पर खुद ही ड्रिप भी लगायी थी थोड़ी देर रुकने के बाद वह बच्चे को कही और दिखाने की बात कहते हुए लेकर निकल गये थे। मामले की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस सक्रिय हो गयी थी। चिकित्सक ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया था पुलिस ने चिकित्सक की काफी खोजबीन की थी लेकिन वह नहीं मिला था। आरोप है कि इसी बीच चिकित्सक ने बच्चे के शव को गंगा में आयी बाढ़ का फायदा उठाते हुए राजघाट के पास से बहा दिया था। पुलिस ने किसी तरह चिकित्सक को गिरफ्तार किया था और 28 अगस्त को कोर्ट में प्रस्तुत किया था लेकिन देर हो जाने के चलते कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पायी थी इसके बाद 29 अगस्त को आरोपी चिकित्सक को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े:-बालक की लिफ्ट में फंसकर हुई मौत, चिकित्सक शव लेकर भागा

Hindi News / Varanasi / संदिग्धवस्था में बालक की मौत के बाद शव गायब करने के आरोपी चिकित्सक को कोर्ट ने दिया झटका

ट्रेंडिंग वीडियो