यह भी पढ़े:-फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेत कर किया जान लेने का प्रयास
रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा खैरा चक गांव के वैष्णव विहार कॉलोनी के एक खाली प्लास में मंडुआडीह थाना क्षेत्र के निवासी सुजीत कुमार का शव बरामद हुआ था। हत्याकांड की विवेचना इंस्पेक्टर क्षितिज कुमार त्रिपाठी ने की थी। विवेचना के अनुसार सुजीत की हत्या में उसकी बहन संगीता व बहनोई संजय को आरोपी बनाया गया। दोनों पर आरोप लगा कि नाजायज संबंध का विरोध करने पर दोनों ने मिल कर सुजीत की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था जो अभी तक जेल में है और इस मामले की सुनवाई जिला जज की अदालत में चल रही है। कोर्ट ने इस मामले में गवाही देने के लिए पहले इंस्पेक्टर को सम्मन व नोटिस भेजा था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था लेकिन इंस्पेक्टर ने कोर्ट में आये नहीं और अनुपस्थित रहने का कारण तक नहीं बताया। इसके बाद कोर्ट ने दो जनवरी को इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश करने को कहा है।
यह भी पढ़े:-प्रीति ने गंगा में कूद कर दी थी जान, प्रेमी की सगाई होने पर उठाया यह कदम