scriptबाहुबली बृजेश सिंह के करीबी का चचेरा भाई था नीतेश, अपराधियों ने मौत देकर बदला जरायम की दुनिया का समीकरण | Contractor Nitish Singh Murder case will change underworld equation | Patrika News
वाराणसी

बाहुबली बृजेश सिंह के करीबी का चचेरा भाई था नीतेश, अपराधियों ने मौत देकर बदला जरायम की दुनिया का समीकरण

बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून कर की थी हत्या, सभी गिरोह में पैठ होने के बाद भी नहीं बच पायी जान

वाराणसीOct 01, 2019 / 12:06 pm

Devesh Singh

Contractor Nitish Singh

Contractor Nitish Singh

वाराणसी. शिवपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई ठेकेदार नीतेश सिंह की हत्या के बाद से पुलिस बैकफुट पर आ गयी है। यह ऐसा मामला है जिसका खुलासा होना बेहद कठिन है। सारनाथ थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी ठेकेदार नितेश सिंह का सभी गिरोह में अच्छी पैठ थी। माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के करीबी माने जाने वाले अजय सिंह खलनायक का चचेरा भाई नीतेश था और आधा दर्जन मुकदमो में आरोपी था। सारनाथ थाना का हिस्ट्रीशीटर होने के बाद भी उसका अपना जलवा था।


नीतेश सिंह उर्फ बबलू सिंह के मर्डर ने पुलिस को उलझा कर रख दिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने निकल कर आ रही है कि पेशेवर शूटरों से हत्या करायी गयी है। नितेश के पास लाइसेंसी रिवाल्वर थी और वह अपनी बुलेट प्रूफ कार में बैठ रहा था कि उसकी आधा दर्जन से अधिक गोली मार कर जान ले ली गयी। नितेश की मौत के बाद जरायम की दुनिया का समीकरण बदल गया है। सूत्रों की माने तो जानकार इसे मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद वर्चस्व की लड़ाई से जोड़ कर देख रहे हैं जबकि कुछ लोगों का मानना है कि नीतेश अपने यहां पर इनामी बदमाशों को पनाह देता था और कुछ अपराधियों को शक था कि वह मुखबिरी भी करता होगा। नीतेश के एक नहीं हजार दुश्मन थे वह पैसे के लिए किसी से भी दुश्मनी करने से नहीं डरता था इसलिए किसने उससे दुश्मनी निकाली होगी। पुलिस के लिए यह खोजना बड़ी चुनौती बन गया है।

नीतेश पर कभी बाहुबली मुख्तार अंसारी के पांचू व बंशी को पनाह देने का आरोप लगा था। दोनों इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में मारे गये थे उस समय चर्चा थी कि दो बदमाश इसी के घर पर थे और पुलिस को खबर लग गयी थी। नितेश कितना शातिर था कि उसका मुख्तार गैंग व बृजेश सिंह गैंग से अच्छा संबंध था जबकि दोनों गैंग के लोग एक-दूसरे से दुश्मनी रखते थे। बृजेश सिंह के लिए ताजा खतरा बने एक लाख के इनामी बदमाश बीकेडी से भी नीतेश के संबध अच्छे थे और वह बीकेडी की पैरवी भी कर रहा था। इसके अतिरिक्त पूर्वांचल में तेजी से उभरते हुए बाहुबली से नितेश के रिश्ते खराब हो गये थे। यह वही बाहुबली है जिसका नाम बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सामने आया था।

बदमाशों को नहीं था पुलिस का खौफ, दो बार आकर मारी थी गोली
सीएम योगी आदित्यनाथ राज में बदमाश बैखोफ हो गये हैं। 30 सितम्बर की सुबह किसी काम से नीतेश तहसील गया था और जैसे ही वापस लौटने के लिए अपनी कार में बैठने जा रहा था कि पल्सर सवार दो बाइक आये और नीतेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। पहली बार गोली लगते ही नीतेश की मौत हो गयी थी इसके बाद बदमाश वहां से निकल कर थोड़ी दूर गये थे और फिर वापस आये। इसके बाद फिर से नीतेश को गोली मारी। इसके बाद हवा में फायरिंग करते हुए आराम से निकल गये।

Hindi News / Varanasi / बाहुबली बृजेश सिंह के करीबी का चचेरा भाई था नीतेश, अपराधियों ने मौत देकर बदला जरायम की दुनिया का समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो