दीनदयाल राजकीय अस्पताल में 21 करोड़ की लागत से 50 बेड का महिला चिकित्सालय बनना है। वरूणापार में किसी सरकारी अस्पताल में इतने बेड का महिला अस्पताल नहीं है ऐसे में महिला चिकित्सालय बन जाने से महिलाओं को सबसे अधिक लाभ मिलता। निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गयी थी। 27 माह पहले काम शुरू हो गया था लेकिन अभी तक 40 प्रतिशत निर्माण ही हुआ है। कमिश्रर ने निरीक्षण में राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों से पूछा कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी प्रगति संतोषजनक क्यों नहीं है इस पर अधिकारियों ने कहा कि कांट्रैक्टर दुग्गल एसोसिएट द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। कमिश्रर ने कहा कि जब निर्माण कार्य में धीमी प्रगति है तो कंट्रैक्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। इस पर अधिकारी कुछ बोल नहीं पाये। कमिश्रर ने युद्धस्तर पर काम करा कर 30 सितम्बर 2019 तक निर्माण पूर्ण करने को कहा है।
यह भी पढ़े:-बाहुबली अतीक अहमद को उपलब्ध करायी थी खास व्यवस्था, जांच शुरू दो बार दिया जा चुका है समय विस्तार, अभी तक निर्माण कार्य में नहीं आयी तेजीकमिश्रर दीपक अग्रवाल ने बताया कि मार्च 2017 में 50 बेड के महिला चिकित्सालय का निर्माण शुरू हुआ था। निर्माण कार्य को नवम्बर 2018 में पूर्ण होना था लेकिन काम की धीमी प्रगति के चलते दो बार निर्माण कार्य की समयावधि बढ़ायी जा चुकी है। महिला चिकित्सालय के लिए कुल 21 करोड का बजट पास है। 16 करोड़ 92 लाख से चिकित्सालय का निर्माण होना है। कार्यदायी संस्था को 12 करोड़ रुपया उपलब्ध करा दिया गया है जिसमे से अभी तक 9 करोड़ की धनराशि का ही व्यय हो पाया है।
यह भी पढ़े:-लोकसभा 2019 में हार चुके राजनीतिक रुतबा कायम करने की लड़ाई, यूपी विधानसभा चुनाव तक बचेगा पार्टी का वजूद