वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक बार फिर क्राइम ग्राफ बढऩे लगा है। सोमवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के मच्छोदरी क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने घी-तेल एजेंट को गोली मार 50 हजार रूपये लूट लिये हैं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशा फरार होने में कामयाब हो गये। व्यापारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी खुद घटनास्थल पर गये और सारे मामले की जानकारी ली। यह भी पढ़े:-उन्नाव घटना से सहमे एक अभिभावक अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे स्कूल, बेटी ने लगाये यह पोस्टर
IMAGE CREDIT: Patrika कतुआपुरा निवासी ओपमाश जायवाल पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विशेश्वरगंज में घी-तेल के कमीशन एजेंट के रुप में कार्य करते थे। सोमवार की सुबह वह मच्छोदरनाथ दर्शन करने को निकले। उन्हें किसी को पैसा देना था इसलिए साथ में पचास हजार रुपये लेकर निकले थे।अभी वह मच्छोदरी कूड़ाखाना के पास पहुंचे थे कि बाइक पर आये तीन बदमाशों ने ओप्रकाश को रोक कर उनसे पैसा छीनने का प्रयास किया। ओमप्रकाश ने बदमाशों को विरोध किया तो उन्होंने गोली मार दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। यह भी पढ़े:-इस व्हाट्सएप नम्बर ने उड़ायी पुलिस की नीद, खुल जा रही सारी कलई