यह भी पढ़े:-बनारस में शाम तक के लिए बंद की गयी इंटरनेट सेवा
बीती रात व सुबह के मौसम में कोहरा छाया हुआ था। दिन चढऩे के साथ धूप तो निकली थी लेकिन बर्फीली हवाओं के आगे धूप भी बेअसर रही। दिन में धूप में बैठने के बाद ठंड से राहत नहीं मिली। दोपहर के बाद धूप का असर बिल्कुल ही खत्म हो गया। इसके लोग हीटर व अलाव से ही राहत का सहारा खोजने लगे। मौसम वैज्ञानिक प्रो.एसएन पांडेय के अनुसार जम्मू कश्मीर में आये पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वांचल पर आ रहा है। इसके चलते मौसम में थोड़ा परिवर्तन हुआ है। २१ के बाद बारिश होने की संभावना है यदि पानी नहीं बरसा तो भी आसमान साफ हो जाने के बाद फिर से ठंड में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़े:-शारजाह व दुबई के लोगों को मिलेगी पूर्वांचल की हरी मिर्च