यह भी पढ़े:-मायावती के नये दांव से बढ़ गयी अखिलेश यादव की मुश्किल,बीजेपी को रोकना होगा कठिन
त्रिपुरा में वर्ष २०१३ में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस चुनाव में माणिक सरकार को 49 सीट मिली थी जबकि कांग्रेस के खाते में10 सीट आयी थी। इस चुनाव में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला था और दो प्रतिशत से कम वोट ही बीजेपी को मिले थे लेकिन इसके बाद हुए चुनाव में अभी तक के रुझान के मुताबिक बीजेपी को 40 सीट मिल सकती है जबकि लेफ्ट के पास 20 सीट से कम होने की संभावना जतायी गयी है। पांच साल के चुनाव में बीजेपी के पास पीएम मोदी व सीएम योगी के रुप में दो ऐसा स्टार प्रचार मिले हैं जिन्होंने त्रिपुरा का इतिहास बदल दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर से नाथ संप्रदाय का कनेक्शन बहुत काम आया है और पहली बार वहां पर बीजेपी सरकार बन रही है। त्रिपुरा में बंगाली नाथ संप्रदाय के लोग बंगाल से आकर बसे हैं और माना जाता है कि बंगाल पर उनके उपर अत्याचार होते थे इसलिए वह त्रिपुरा चले आये हैं जहां पर आने के बाद भी वह नाग संप्रदाय से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़े:-बीजेपी में इसलिए बजता है पीएम नरेन्द्र मोदी का डंका, जहां नहीं गये वहां पर भगवा पार्टी को लगा झटका