यह भी पढ़े:-Mahakal Express का टीजर हुआ जारी, महाशिवरात्रि से आरंभ होगा संचालन
पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे की पीएमओ खुद नजर रख रहा है। कौन परियोजना पूरी हो चुकी है। इसकी सूची मंगायी थी फिर से नयी सूची मांगी गयी है, जिसमे सारी योजना की डिटेल होगी। एसपीजी भी ११ फरवरी को शहर में डेरा डाल लेगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी जंगमबाड़ी मठ में जायेंगे। पड़ाव जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बीएचयू व सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय में किसी एक जगह जनसभा कर सकते हैं। दीनदयाल सांस्कृतिक संकुल में भी जाने की संभावना है। पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य को देखने के साथ अन्य क्षेत्र का भी लोकार्पण कर सकते हैं। फिलहाल सभी को पीएम के आगमन व जाने वाले स्थलों के अधिकारिक सूचना का इंतजार है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी अध्यक्ष का बयान, राम मंदिर ट्रस्ट को न बनाये राजनीति का मुद्दा