scriptपीएम मोदी के आगमन से पहले आयेंगे सीएम योगी, तैयारियों का लेंगे जायजा | CM Yogi Adityanath two days Varanasi Visit start on 10 February | Patrika News
वाराणसी

पीएम मोदी के आगमन से पहले आयेंगे सीएम योगी, तैयारियों का लेंगे जायजा

दो दिवसीय दौरे पर पीएम के कार्यक्रम को दिया जायेगा अंतिम रूप, बनारस में छह घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री

वाराणसीFeb 08, 2020 / 07:35 pm

Devesh Singh

PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath

PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का काशी में आगमन होगा। मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर 10 फरवरी को आयेंगे। पीएम के जाने वाले स्थलों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री कार्यक्रम के अंतिम रूप देंगे। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में १६ फरवरी को आने वाले हैं। इस दिन वह कुल छह घंटा तक बनारस में रहेंगे।
यह भी पढ़े:-रिक्शा ट्राली चालक ने बेटी की शादी का पीएम मोदी को भेजा था आमंत्रण, आया यह संदेश
पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है। पीएम के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि वह बनारस में 21 सौ करोड़ की सौगात दे सकते हैं। कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। ऐसे में तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए सीएम योगी खुद ही आने वाले हैं। 10 फरवरी को शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन हो सकता है और रात में पीएम के जाने वाली जगहों का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। इसके बाद 11 फरवरी को वापस लौट जायेंगे। पीएम व सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन शहर के चमकाने में जुट गया है।
यह भी पढ़े:-Mahakal Express का टीजर हुआ जारी, महाशिवरात्रि से आरंभ होगा संचालन
पीएमओ भी रख है दौरे पर नजर
पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे की पीएमओ खुद नजर रख रहा है। कौन परियोजना पूरी हो चुकी है। इसकी सूची मंगायी थी फिर से नयी सूची मांगी गयी है, जिसमे सारी योजना की डिटेल होगी। एसपीजी भी ११ फरवरी को शहर में डेरा डाल लेगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी जंगमबाड़ी मठ में जायेंगे। पड़ाव जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बीएचयू व सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय में किसी एक जगह जनसभा कर सकते हैं। दीनदयाल सांस्कृतिक संकुल में भी जाने की संभावना है। पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य को देखने के साथ अन्य क्षेत्र का भी लोकार्पण कर सकते हैं। फिलहाल सभी को पीएम के आगमन व जाने वाले स्थलों के अधिकारिक सूचना का इंतजार है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी अध्यक्ष का बयान, राम मंदिर ट्रस्ट को न बनाये राजनीति का मुद्दा

Hindi News / Varanasi / पीएम मोदी के आगमन से पहले आयेंगे सीएम योगी, तैयारियों का लेंगे जायजा

ट्रेंडिंग वीडियो