scriptसीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बनारस, बाढ़ पीडि़तों को जानेंगे हाल | CM Yogi Adityanath reached Varanasi and inspection flood area | Patrika News
वाराणसी

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बनारस, बाढ़ पीडि़तों को जानेंगे हाल

गंगा व वरुणा का पानी मचा रहा तबाही, एक सप्ताह से लगातार जारी है जलस्तर में वृद्धि

वाराणसीSep 20, 2019 / 05:38 pm

Devesh Singh

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में आयी बाढ़ का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पहुंच गये हैं। गाजीपुर से हेलीकाप्टर से सीधे सीएम बीएचयू पहुंचे थे वहां से सड़क मार्ग से सीधे अस्सी घाट गये हैं यहां पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ पीडि़तो से भेट कर मिलने वाली सुविधा का हाल जानेंगे।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे बनारस में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के कई मंत्री व नेता भी है। प्रशासनिक अमला भी सीएम के साथ बाढ़ पीडि़तों से भेट कर रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के हवाई सर्वेक्षण करने की भी संभावना है। बताते चले कि बनारस में गंगा व वरुणा में आयी बाढ़ ने तबाही मचायी हुई है। गंगा पहले से ही खतरे के निशान से उपर बह रही है। जबकि वरुणा का पानी बड़ी आबादी को प्रभावित किया है। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने यहां पर खुद राहत साम्रगी वितरित की है और राहत कैंप जाकर भी वहां मिलने वाली सुविधा का हाल लिया है। यूपी सरकार ने पहले ही जिला प्रशासन को बाढ़ को लेकर अलर्ट पर रहने को कहा था और बाढ़ पीडि़तों को २४ घंटे के अंदर मुआवजा देने का निर्देश दिया था। संभावना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ मिलने वाले मुआवजे की भी जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़े:-गंगा की बाढ़ से बेहाल बनारस के लोग, गलियों में हो रहा शवदाह

Hindi News / Varanasi / सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बनारस, बाढ़ पीडि़तों को जानेंगे हाल

ट्रेंडिंग वीडियो