चुनाव आयोग से बैन लगने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आये हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले संकट मोचन मंदिर में जाकर दर्शन किया। इसके बाद गढ़वाघाट के लिए रवाना हो गये थे। दोपहर में सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट भेलूपुर पॉवर हाउस के थोड़ा आगे पहुंची थी कि वहां पर जाम लगा हुआ था। जाम को देखते ही सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गये और किसी तरह सीएम के फ्लीट को वहां से निकाला। इसके बाद जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बताते चले कि बनारस में सड़क जाम सबसे बड़ी परेशानी बन गयी है। सीवर कार्य से लेकर अन्य विकास कार्य के लिए आये दिन सड़क खोदी जाती है जिसके चलते सड़क पर आये दिन जाम लगता रहता है।
यह भी पढ़े:-बनारस पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने संकट मोचन मंदिर में टेका मत्था