scriptCM योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेे, ऐसा दिखा बनारस में आयी बाढ़ का नजारा | CM Yogi Adityanath did air survey in Varanasi flood effective area | Patrika News
वाराणसी

CM योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेे, ऐसा दिखा बनारस में आयी बाढ़ का नजारा

आकाशीय बिजली से हुई मरने वालों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी, मुख्यमंत्री ने बताया कि कितनी दी जा रही राहत सामग्री

वाराणसीSep 20, 2019 / 08:42 pm

Devesh Singh

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले हेलीकाप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सीएम ने देखा कि किस तरह से वरुणा व गंगा का पानी शहर के कुछ हिस्से में भर गया है। जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है इसलिए अन्य क्षेत्रों के भी बाढ़ से प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों बाढ़ को लेकर अलर्ट पर रहने को कहा है।
यह भी पढ़े:-गंगा की उफनती लहरो में भी बोट से बाढ़ पीडि़तो से मिलने गये सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने असि स्थित गोयनका संस्कृत महाविद्यालय में राहत सामग्री का वितरण किया। 17 सितम्बर को जंसा में अकाशीय बिजली गिरने से हुई सुनीता दवी, संजू गुप्ता व सीमा देवी की मौत हो गयी थी। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करायी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री के रुप में सरकार क्या दे रही है। प्रत्यके बाढ़ पीडि़त परिवार को एक माह का राशन दिया जा रहा है जिसमे 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, दो किलो अरहर की दाल, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्च व धनिया, अगरबत्ती का एक पैकेट, 10 पैकेट बिस्कुट, एक लीटर रिफाइन तेल, 10 किलो आलू व पांच किलो लाईचना दिया गया है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री, कहा आपदा के समय हम सभी आपके साथ
गंगा के जलस्तर में फिर तेज हुई वृद्धि, 71.74 मीटर पहुंचा पानी
गंगा व वरुणा के पानी में लगातार वृद्धि जारी है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार की रात आठ बजे गंगा का जलस्तर 71.74 मीटर पहुंच गया था। दोपहर में गंगा प्रति दो घंटे में एक सेंटीमीटर की दर से बढ़ रही थी लेकिन रात होते ही यह बढ़ोतरी प्रति घंटा एक सेंटीमीटर पहुंच गयी। निजी एजेंसी स्काईमेट की माने तो मध्य प्रदेश में अक्टूबर की शुरूआत तक बारिश जारी रह सकती है। अब पर अब मूसलाधार बारिश होने की संभावना कम है लेकिन मध्यप्रदेश में बारिश जारी रहती है तो वहां के डैम के गेट फिर खोले जा सकते हैं यदि ऐसा हुआ तो बनारस में गंगा का जलस्तर नया रिकॉर्ड बना सकता है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बनारस, बाढ़ पीडि़तों को जानेंगे हाल

Hindi News / Varanasi / CM योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेे, ऐसा दिखा बनारस में आयी बाढ़ का नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो