scriptCCTV से हुआ खुलासा, कैसे भागा पेशी पर आया बंदी | CCTV footage of prisoner who escape from police custody | Patrika News
वाराणसी

CCTV से हुआ खुलासा, कैसे भागा पेशी पर आया बंदी

एसएसपी ने दिये सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीMay 10, 2019 / 04:53 pm

Devesh Singh

CCTV footage

CCTV footage

वाराणसी. कचहरी परिसर में आया बंदी के पुलिस अभिरक्षा से भागने को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने बंदी को पेश करने वाले सिपाही के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। इसी बीच बंदी के भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमे देखा जा सकता है कि किस तरह से बंदी भागने में कामयाब हुआ है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी का संजय निरुपम पर पलटवार, कहा भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को आ रही औरंगजेब की याद


चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर थाना के दुल्हीपुर निवासी मेहंदी हसन वर्ष 2018 से विभिन्न मामलों में जेल में बंद है। बंदी को पुलिस अभिरक्षा में एडीजे नवम की अदालत में पेशी के लिए सिपाही सत्यदेव यादव आया था। बंदी मेहंदी हसन ने सिपाही की रायफल को धक्का दे दिया। इसके बाद सिपाही अपनी रायफल को संभालने लग गया था इसी बीच बंदी आराम से वहां से दौड़ता हुआ निकल भागा। सिपाही को जब पता चला कि बंदी भाग चुका है तो पहले काफी खोज की। इसके बाद कैंट थाने में जाकर बंदी के खिलाफ तहरीर दी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पेशी पर ले जाने वाले सिपाही के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव की पार्टी ने इन दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन, पीएम मोदी व अखिलेश यादव की बढ़ी परेशानी
पुलिस अभिरक्षा से भागे 16 अपराधियों का नहीं चला पता
पुलिस अभिरक्षा से अभी तक 16 अपराधी भाग चुके हैं, जिनका अभी तक पता नहीं चला है। वर्ष 2002से अभी तक कुल 17 अपराधी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं। इसमे से एक रईस बनारसी भी था जो बाद में गैंगवार में मारा गया। इसके अतिरिक्त अन्य किसी अपराधी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ऐसे में पुलिस फरार बंदी को कैसे खोज पायेगी। यह एक बड़ा सवाल है। लोकसभा चुनाव 2019 के चलते जिले में फोर्स की भारी कमी है, जिसके चलते पुलिस फरार अपराधी की खोज में उतनी सक्रियता नहीं दिखा पा रही है।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर का सियासी कद तय करेगा लोकसभा चुनाव

Hindi News / Varanasi / CCTV से हुआ खुलासा, कैसे भागा पेशी पर आया बंदी

ट्रेंडिंग वीडियो