चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर थाना के दुल्हीपुर निवासी मेहंदी हसन वर्ष 2018 से विभिन्न मामलों में जेल में बंद है। बंदी को पुलिस अभिरक्षा में एडीजे नवम की अदालत में पेशी के लिए सिपाही सत्यदेव यादव आया था। बंदी मेहंदी हसन ने सिपाही की रायफल को धक्का दे दिया। इसके बाद सिपाही अपनी रायफल को संभालने लग गया था इसी बीच बंदी आराम से वहां से दौड़ता हुआ निकल भागा। सिपाही को जब पता चला कि बंदी भाग चुका है तो पहले काफी खोज की। इसके बाद कैंट थाने में जाकर बंदी के खिलाफ तहरीर दी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पेशी पर ले जाने वाले सिपाही के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव की पार्टी ने इन दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन, पीएम मोदी व अखिलेश यादव की बढ़ी परेशानी पुलिस अभिरक्षा से भागे 16 अपराधियों का नहीं चला पतापुलिस अभिरक्षा से अभी तक 16 अपराधी भाग चुके हैं, जिनका अभी तक पता नहीं चला है। वर्ष 2002से अभी तक कुल 17 अपराधी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं। इसमे से एक रईस बनारसी भी था जो बाद में गैंगवार में मारा गया। इसके अतिरिक्त अन्य किसी अपराधी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ऐसे में पुलिस फरार बंदी को कैसे खोज पायेगी। यह एक बड़ा सवाल है। लोकसभा चुनाव 2019 के चलते जिले में फोर्स की भारी कमी है, जिसके चलते पुलिस फरार अपराधी की खोज में उतनी सक्रियता नहीं दिखा पा रही है।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर का सियासी कद तय करेगा लोकसभा चुनाव