वाराणसी

महंत राजू दास के खिलाफ केस दर्ज, मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे महंत, जाने पूरा मामला

Varanasi News: मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में महंत राजू दास की मुश्किलें बढ़ गई है। वाराणसी की कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है। महंत राजू दास अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी हैं।

वाराणसीJan 24, 2025 / 08:21 pm

Mahendra Tiwari

महंत राजू दास

Varanasi News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज हुआ है। एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार महंत के खिलाफ एक अधिवक्ता और कार्यकर्ताओं ने सिविल कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। इस मामले में 17 फरवरी को सुनवाई होगी।
Varanasi News: अयोध्या हनुमानगढ़ की पुजारी महंत राजू दास अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर महंत राजू दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दिवंगत मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर विवादित टिप्पणी कर फंसे महंत

बताते चलें कि महाकुंभ के एक शिविर में सपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई थी। इस प्रतिमा को लेकर अभी हाल में महंत राजू दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स’ पर प्रतिमा पर विवादित बयान देते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें

Varanasi News: युवाओं से सेना में नौकरी के नाम पर ठगी कर लड़ा लोकसभा चुनाव, अब चढ़ा यूपीएसटीएफ के हत्थे

वाराणसी सिविल कोर्ट में दायर परिवाद को कोर्ट ने किया स्वीकार

न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अधिवक्ता द्वारा दायर परिवाद को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। उसके सुनवाई की तारीख 17 फरवरी को निर्धारित की गई है। उसमें कहा गया है कि गरीबों के मसीहा मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे सपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। हम चाहते हैं कि कोर्ट राजू दास के खिलाफ सख्त सजा दे। जिससे अन्य महान नेताओं के खिलाफ कोई भी अभद्र टिप्पणी करने का साहस न करें।

Hindi News / Varanasi / महंत राजू दास के खिलाफ केस दर्ज, मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे महंत, जाने पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.