scriptPAC भर्ती के फेल आरक्षी को मेडिकल टेस्ट में पास करने प्रकरण में एडी आफिस का प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार | Cantt Police Arrested one more accused PAC Recruitment Corruption case | Patrika News
वाराणसी

PAC भर्ती के फेल आरक्षी को मेडिकल टेस्ट में पास करने प्रकरण में एडी आफिस का प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

कैंट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

वाराणसीDec 17, 2019 / 06:30 pm

Devesh Singh

Police and accused

Police and accused

वाराणसी. कैंट पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पीएससी आरक्षी भर्ती के फेल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट में पास कराने प्रकरण में एडी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को विशेष न्यायधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम रामचन्द्र की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। बताते चले कि इस प्रकरण में दीनदयाल राजकीय अस्पताल के डा.शिवेश जायसवाल व शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल के डा.एसके पांडेय के पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़े:-कैब के नाम पर हिंसा फैला रहे लोगों की बुद्धि-शुद्धि के लिए हुआ यज्ञ

कैंट पुलिस के अनुसार आरक्षी पीएसी के रीमेडिकल टेस्ट में फेल अभ्यर्थियों को पास कराने के प्रकरण में जांच के दौरान अजय पांडेय का नाम आया था। पुलिस ने आरोपी को एयर फोर्स चौरहा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। एडी कार्यालय में प्रशासनिक पद पर कार्यरत अजय पांडेय इसी माह 31 दिसम्बर को रिटायर होने वाले थे। सूत्रों की माने तो मेडिकल के लिए डाक्टरों की जो टीम बनी थी उसमे आरोपी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। चिकित्सकों से पूछताछ में पुलिस को अजय पांडेय की भूमिका की जानकारी मिली थी जिसके बाद जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर ही कैंट पुलिस ने गिरफ्तारी की है।
यह भी पढ़े:-कोर्ट ने दिया डीजीपी को आदेश, कहा इंस्पेक्टर को न्यायालय में कराये पेश
पीएससी आरक्षी के फेल अभ्यर्थियों से मेडिकल मे पास कराने के नाम पर हो रही थी वसूली
पीएससी आरक्षी की भर्ती में फेल अभ्यर्थियों को फिर से मेडिकल टेस्ट होना था। इस टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम बनायी गयी थी। चिकित्सकों ने अभ्यर्थियों को पास करने के नाम पर लंबी रकम वसूलने की तैयारी की थी। सूत्रों की माने तो पुलिस को सर्विलांस की मदद से वसूली के खेल की जानकारी मिल गयी थी इसी आधार पर दोनों चिकित्सकों को गिरफ्तार किया गया था। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पहले ही इस मामले की कड़ाई से जांच कराने को कहा था उसी अनुसार अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े:-फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेत कर किया जान लेने का प्रयास

Hindi News / Varanasi / PAC भर्ती के फेल आरक्षी को मेडिकल टेस्ट में पास करने प्रकरण में एडी आफिस का प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो