एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कैंट थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की गैंगस्टर एक्ट में फरार 12 हजार का इनामी बदमाश नदेसर के पंचवटी लान के पास खड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर रोहित पटेल को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी मिला है। पूछताछ में रोहित पटेल ने बताया कि वह गुजरात में रह कर मूर्ति बनाने का काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मनोज कुमार पटेल निवासी शिवपुर व अमरदीप पटेल निवासी जौनपुर से हुई। अधिक पैसा कमाने की लालच में तीनों ने चोरी की योजना बनायी। रोहित वेल्डिंग के काम में माहिर था इसलिए तीनों ने बैंक के स्ट्रांग रूम को काट कर चोरी को प्लान बनाया। तीनों ही वाराणसी आये और सूनसान इलाके में स्थित बैंक के स्ट्रांग रूम को काटने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिल पायी। इसके बाद कैंट थाना क्षेत्र के लालपुर में स्थित सिंडीकेट बैंक में 27 दिसम्बर व 24 नवम्बर 2019 को कपसेठी थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के स्ट्रांग रूम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया था लेकिन तीनों सफल नहीं हो पाये थे। चोरी का प्रयास करते तीनों की फोटो सीसीटीवी में आ गयी थी। 24 जनवरी को क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने एक साथी को पकड़ा था इसके बाद रोहित व अमरदीप अन्य राज्यों व जिलो में जाकर बैंक में चोरी का प्रयास करने में जुटे थे। जुआ खेलने व गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए पैसों की जरूरत होती थी इसलिए वह चोरी करने का काम करते थे। कैंट थाना क्षेत्र के एक बैंक को रोहित व अमरदीप निशाना बनाना चाहते थे। आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब होते कि कैंट पुलिस ने रोहित का पकड़ लिया और अमरदीप पटेल फरार होने में कामयाब रहा।
यह भी पढ़े:-मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश मुलायम अपने दो साथी के साथ गिरफ्तार