scriptगुजरात में मूर्ति बनाते करने लगा अपराध, कैंट पुलिस ने किया 12 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार | cantt police arrested 12 thousand rewarded criminal | Patrika News
वाराणसी

गुजरात में मूर्ति बनाते करने लगा अपराध, कैंट पुलिस ने किया 12 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार

तमंचा व कारतूस बरामद, गैस कटर से बैंकों के स्ट्रांग रूम को काटने में था माहिर

वाराणसीApr 05, 2019 / 06:47 pm

Devesh Singh

Police and criminal

Police and criminal

वाराणसी. कैंट पुलिस ने शुक्रवार को 12 हजार के इनामी बदमाश रोहित पटेल को पकडऩे में कामयाबी पायी है। शुक्रवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बेहद शातिर है। गुजरात में मूर्ति बनाते-बनाते अपराधियों की संगत में आकर क्राइम करने लगा। वेल्डिंग के काम में माहिर होने के चलते रोहित बैंको के स्ट्रांग रूम को काटने का काम करता था। लालपुर के सिंडीकेट बैंक के स्ट्रांग रुम को गैस कटर से काट कर चोरी करने के मामले में अपराधी पर गैंगस्टर एक्ट लगा था जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।
यह भी पढ़े:-बीजेपी नेता के पुत्र का हुआ अपहरण, पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर किया बरामद

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कैंट थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की गैंगस्टर एक्ट में फरार 12 हजार का इनामी बदमाश नदेसर के पंचवटी लान के पास खड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर रोहित पटेल को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी मिला है। पूछताछ में रोहित पटेल ने बताया कि वह गुजरात में रह कर मूर्ति बनाने का काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मनोज कुमार पटेल निवासी शिवपुर व अमरदीप पटेल निवासी जौनपुर से हुई। अधिक पैसा कमाने की लालच में तीनों ने चोरी की योजना बनायी। रोहित वेल्डिंग के काम में माहिर था इसलिए तीनों ने बैंक के स्ट्रांग रूम को काट कर चोरी को प्लान बनाया। तीनों ही वाराणसी आये और सूनसान इलाके में स्थित बैंक के स्ट्रांग रूम को काटने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिल पायी। इसके बाद कैंट थाना क्षेत्र के लालपुर में स्थित सिंडीकेट बैंक में 27 दिसम्बर व 24 नवम्बर 2019 को कपसेठी थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के स्ट्रांग रूम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया था लेकिन तीनों सफल नहीं हो पाये थे। चोरी का प्रयास करते तीनों की फोटो सीसीटीवी में आ गयी थी। 24 जनवरी को क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने एक साथी को पकड़ा था इसके बाद रोहित व अमरदीप अन्य राज्यों व जिलो में जाकर बैंक में चोरी का प्रयास करने में जुटे थे। जुआ खेलने व गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए पैसों की जरूरत होती थी इसलिए वह चोरी करने का काम करते थे। कैंट थाना क्षेत्र के एक बैंक को रोहित व अमरदीप निशाना बनाना चाहते थे। आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब होते कि कैंट पुलिस ने रोहित का पकड़ लिया और अमरदीप पटेल फरार होने में कामयाब रहा।
यह भी पढ़े:-मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश मुलायम अपने दो साथी के साथ गिरफ्तार

Hindi News / Varanasi / गुजरात में मूर्ति बनाते करने लगा अपराध, कैंट पुलिस ने किया 12 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो