scriptपीएम नरेन्द्र मोदी से कैंसर सर्वाइवर्स करना चाहते मन की बात, पूछा विकसित देश में 90 प्रतिशत बच्चे ठीक हो जाते तो यहां क्यों नहीं | Cancer Survivors organised hak kee baat rally in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

पीएम नरेन्द्र मोदी से कैंसर सर्वाइवर्स करना चाहते मन की बात, पूछा विकसित देश में 90 प्रतिशत बच्चे ठीक हो जाते तो यहां क्यों नहीं

बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूक करने वाली कैनकिड संस्था के बैनर तले निकली गयी हक की रैली बनारस पहुंची, डीएम ने किया बच्चों का स्वागत

वाराणसीSep 06, 2019 / 06:41 pm

Devesh Singh

Cancer Survivors

Cancer Survivors

वाराणसी. देश भर में बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूक्ता अभियान चलाने वाली संस्था कैनकिड की हक की बात रैली शुक्रवार को लखनऊ से बनारस पहुंची। रैली में शामिल बच्चों का स्वागत जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने किया। कभी कैंसर से पीडि़त रहे बच्चों ने कहा कि वह पीएम नरेन्द्र मोदी से मन की बात करना चाहते हैं इसलिए उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में बीएचयू से रविदास चौक तक रैली निकाली है। हम लोग पूछना चाहते हैं कि विकसित देशों में कैंसर से पीडि़त 90 प्रतिशत बच्चे ठीक हो जाते हैं तो हमारे देश में 40 प्रतिशत बच्चे ही स्वस्थ्य हो पाते हैं, ऐसा क्यों होता है।
यह भी पढ़े:-बनारस के अभिषेक ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 25 लाख, इस प्रश्र ने तोड़ दिया सपना
कैंसर की जंग जीत चुके कैंसर सर्वाइवर्स ने कहा कि बच्चों में कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए मिलने वाली सुविधा को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी से प्रश्र पूछना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस आये हैं जहां पर सबसे पहले नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को बच्चों में होने वाले कैंसर के प्रति जागरूक किया गया था। कैंसर की जंग जीत चुके संदीप यादव व विकास यादव ने कहा कि बच्चों मेें यह बीमारी हो जाती है तो उनके इलाज को प्राथमिकता देनी चाहिए। इलाज में सारे संसाधन होने चाहिए। इससे बच्चों में यह बीमारी ठीक हो सके। बच्चों ने कहा कि देश में 76 हजार बच्चे कैंसर से पीडि़त हैं लेकिन 15 हजार बच्चे ही अस्पताल पहुंच पाते हैं। बच्चों ने यहां तक कहा कि अस्पतालों में मार्फिन की उपलब्धता नहीं होने पर कैंसर पीडि़त बच्चों को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। कैनकिड्स कनेक्ट-द टीएनएज और यंग एडल्ट चाइल्डहुड कैंसर ग्रुप से संबंधित बच्चों ने अपनी बात पीएम तक पहुंचाने की मांग की है। कैनकिड्स की ६९ कैंसर सेंटर से पार्टनरशिप है और देश की 22 राज्यों के 42 शहरों में 97 कैंसर सेंटरों के साथ साझेदारी के तहत बच्चों का इलाज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-चन्द्रयान-2 के विक्रम लैंडर की सफल लैंडिंग के लिए छात्राओं ने की खास पूजा

Hindi News / Varanasi / पीएम नरेन्द्र मोदी से कैंसर सर्वाइवर्स करना चाहते मन की बात, पूछा विकसित देश में 90 प्रतिशत बच्चे ठीक हो जाते तो यहां क्यों नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो