वाराणसी. आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीम गंज के नचनी कुआं में शुक्रवार की सुबह एक करोबारी ने पत्नी व दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। करोबारी ने मौत से पहले खुद पुलिस को सुसाइड करने की सूचना दी। पुलिस जब तक पहुंचती तब तक कारोबारी ने पत्नी व दो बच्चों के साथ जान दे दी। एक ही घर से चार लाशे मिलने से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से तीन पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है जिसके आधार पर आत्महत्या की आशंका जतायी गयी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाये हैं। यह भी पढ़े:-सीएम योगी ने बच्चों से पूछा कि क्यों नहीं पहने स्वेटर तो मिला यह जवाब
IMAGE CREDIT: Patrika नचनी कुआं निवासी चेतन तुलस्यान पंखे का कारोबार करते थे। पिछले काफी दिनों से कारोबार में मंदी से परेशान था। परिवार में उनकी पत्नी रितु, बेटी हिमांशी व बेटा हर्ष तुलस्यान के साथ रहते थे। बेटा व बेटी बड़े थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार करोबारी खराब व्यवसाय से काफी परेशान थे और कर्ज में भी डूबे होने की चर्चा है। कारोबारी ने खुद ही पुलिस को सुसाइड करने की सूचना दी। पुलिस जब तक पहुंचती तब तक परिवार ने आत्महत्या कर ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों बच्चों व पत्नी का शव नीचे रखा हुआ था जबकि करोबारी का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। आशंका जतायी जा रही है कि दोनों बच्चों को विषाक्त पदार्थ देने के बाद करोबारी ने पत्नी के साथ सुसाइड किया होगा। पुलिस को तीन पन्ने का सुसाइड नोट मिला है जिसमे परिवारिक समस्या, व्यवसाय खराब होना, पत्नी का अवसाद में होने आदि बाते लिखी हुई है। पुलिस ने चारों का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने पर आईजी रेंज विजय सिंह मीना, एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। आईजी रेंज विजय सिंह मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह मामला सुसाइड का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगी। यह भी पढ़े:-Mahakal Express Train चलने से इतने पहले मिलेगा टिकट
Hindi News / Varanasi / कारोबारी ने पुलिस को फोन कर खुद दी सुसाइड करने की सूचना और फिर पत्नी व दो बच्चों के साथ दी जान