एडीजी जोन ब्रज भूषण ने पदभार संभालने के बाद मीडिया से वार्ता की। उन्होंने कहा कि हर बड़ी घटना होने से पहले उसकी छोटी शुरूआत होती है यदि इस शुरूआत के समय ही कार्रवाई की जाये तो बड़ी घटना को होने से रोका जा सकता है। ऐसे में हम लोग पुलिस की जवाबदेही तय करने के साथ ही छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेंगे। कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जायेगा। महिला के प्रति होने वाले अपराध रोकने के लिए खास उपाय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि संगठित अपराध खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस का जनता से जुड़ाव होना चाहिए। जनता के साथ अच्छा व्यवहार हो। इसका भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बनारस की ट्रैफिक सुधार के लिए सभी विभागों से वार्ता करके विशेष योजना बनायी जायेगी। काशी एक धार्मिक नगरी है और यहां पर देश व विदेश से पर्यटक आते हैं ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता में है। एडीजी जोन ब्रज भूषण के कार्यभार ग्रहण करने के समय आईजी रेंज विजय सिंह मीना व एसएसपी आनंद कुलकर्णी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:-मोबाइल का ऐसे करते हैं प्रयोग तो हो जायेगा सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, चिकित्सक ने खोजी अचूक दवा 1991 बैच के आईपीएस है ब्रज भूषण
एडीजी जोन ब्रज भूषण 1991बैच के आईपीएस है। बनारस शहर उनके लिए नया नहीं है। बनारस में 2005 में एसएसपी रह चुके हैं और यहां के आईजी पद भी कार्य किये हैं। मथुरा के मूल निवासी ब्रज भूषण ने मोतीलाल नेहरू से आईआईटी व आईआईटी दिल्ली से एमटेक भी किया है। लगभग साढ़े तीन साल रेलवे में इंजीनियर की नौकरी करने के बाद उनका सलेक्शन आईपीएस में हुआ था। 14 जिलो के एसएसपी, विभिन्न जिलों में डीआईजी व आईजी पद पर भी कार्य किया था। बनारस के एडीजी बनने से पहले ब्रज भूषण एडीजी (सतर्कता) के पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़े:-सड़क जाम करने पर आम आदमी नहीं पुलिस पर भी होती है कार्रवाई, विभाग में मचा हड़कंप