scriptप्रियंका वाड्रा की राजनीति में एंट्री का बीजेपी ऐसे उठायेगी लाभ, सपा व बसपा गठबंधन को झटका देने में जुट गयी पार्टी | BJP can take lead to from Priyanka Gandhi Political entry in UP | Patrika News
वाराणसी

प्रियंका वाड्रा की राजनीति में एंट्री का बीजेपी ऐसे उठायेगी लाभ, सपा व बसपा गठबंधन को झटका देने में जुट गयी पार्टी

पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए आसान हो जायेगा चुनाव प्रचार, कांग्रेस की बढ़ती ताकत से बीजेपी को मिल सकती है राहत

वाराणसीJan 26, 2019 / 09:16 pm

Devesh Singh

PM Narendra Modi and Priyanka Gandhi

PM Narendra Modi and Priyanka Gandhi

वाराणसी. यूपी के साथ ही देश की राजनीति में प्रियंका वाड्रा की एंट्री हो चुकी है। तीन राज्यों का विधानसभा चुनाव जीत कर कांग्रेस ने अपनी ताकत बढ़ा ली है ऐसे में प्रियंका वाड्रा के आने से कांग्रेस को बड़ा फायदा हो सकता है। बीजेपी अब कांग्रेस के दांव से ही लाभ लेने की कोशिश में जुट गयी है यदि ऐसा होता है तो सबसे अधिक नुकसान अखिलेश यादव व मायावती की पार्टी के गठबंधन को उठाना होगा।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी फिर देंगे एक हजार करोड़ से अधिक की सौगात, महागठबंधन के साथ कांग्रेस को भी लगेगा झटका

बीजेपी के लिए एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी ही स्टार प्रचारक होंगे। पीएम मोदी की चुनावी सभा ही बीजेपी का भाग्य तय करेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी देश भर के राज्यों में जाकर चुनावी सभा करेंगे। ऐसे में बीजेपी चाहती थी कि यदि लोकसभा चुनाव में उसकी सीधी टक्कर स्थानीय पार्टी की जगह कांग्रेस से होती है तो पार्टी को ज्यादा फायदा होगा। यदि राज्यों के स्थानीय दल से बीजेपी का मुकाबला होगा तो राज्यों के अनुसार पार्टी को अपनी रणनीति तय करनी होगी। बीजेपी के लिए सबसे खास यूपी है जहां की 80 सीटो में से अधिक से अधिक सीटों को जीत कर बीजेपी अपनी जीत की राह को आसान बनाना चाहती है। यूपी में बीजेपी के लिए सपा व बसपा का गठबंधन सबसे बड़ी परेशानी का कारण था लेकिन अब प्रियंका वाड्रा के आने से कांग्रेस को फायदा होगा। ऐसे में बीजेपी अब कांग्रेस को लक्ष्य करके चुनावी हमला बोलने की तैयारी में है। यूपी में शिवपाल यादव व राजा भैया की पार्टी भी काम आ सकती है।
यह भी पढ़े:-सपा-बसपा गठबंधन के बाद प्रियंका वाड्रा की राजनीति में एंट्री से बैकफुट पर बीजेपी, इन सांसदों को मिल सकती है संजीवनी
नहीं होगी त्रिकोणीय लड़ाई तो बीजेपी को उठाना पड़ेगा नुकसान
बीजेपी के लिए विरोधी मतों का बंटना जरूरी है। चुनाव में कभी बीजेपी सीधी लड़ाई नहीं लडऩा चाहती है। यूपी में अब बीजेपी के साथ कांग्रेस व महागठबंधन के बीच त्रिकोणीय लड़ाई के आसार बन गये हैं जो बीजेपी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। चुनाव के नजदीक आते-आते बीजेपी के विरोधी मत इस बात को लेकर भ्रम में आ सकते हैं कि कांग्रेस या महागठबंधन किसके साथ जाये। यदि ऐसा होता है तो बीजेपी विरोधी मतों का बंटवारा होगा और भगवा पार्टी को इसका लाभ मिल जायेगा।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड का राहुल व प्रियंका देंगे ऐसे जवाब, मुस्लिम वोटर भी नहीं होंगे नाराज

Hindi News / Varanasi / प्रियंका वाड्रा की राजनीति में एंट्री का बीजेपी ऐसे उठायेगी लाभ, सपा व बसपा गठबंधन को झटका देने में जुट गयी पार्टी

ट्रेंडिंग वीडियो