बीजेपी के लिए एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी ही स्टार प्रचारक होंगे। पीएम मोदी की चुनावी सभा ही बीजेपी का भाग्य तय करेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी देश भर के राज्यों में जाकर चुनावी सभा करेंगे। ऐसे में बीजेपी चाहती थी कि यदि लोकसभा चुनाव में उसकी सीधी टक्कर स्थानीय पार्टी की जगह कांग्रेस से होती है तो पार्टी को ज्यादा फायदा होगा। यदि राज्यों के स्थानीय दल से बीजेपी का मुकाबला होगा तो राज्यों के अनुसार पार्टी को अपनी रणनीति तय करनी होगी। बीजेपी के लिए सबसे खास यूपी है जहां की 80 सीटो में से अधिक से अधिक सीटों को जीत कर बीजेपी अपनी जीत की राह को आसान बनाना चाहती है। यूपी में बीजेपी के लिए सपा व बसपा का गठबंधन सबसे बड़ी परेशानी का कारण था लेकिन अब प्रियंका वाड्रा के आने से कांग्रेस को फायदा होगा। ऐसे में बीजेपी अब कांग्रेस को लक्ष्य करके चुनावी हमला बोलने की तैयारी में है। यूपी में शिवपाल यादव व राजा भैया की पार्टी भी काम आ सकती है।
यह भी पढ़े:-सपा-बसपा गठबंधन के बाद प्रियंका वाड्रा की राजनीति में एंट्री से बैकफुट पर बीजेपी, इन सांसदों को मिल सकती है संजीवनी नहीं होगी त्रिकोणीय लड़ाई तो बीजेपी को उठाना पड़ेगा नुकसानबीजेपी के लिए विरोधी मतों का बंटना जरूरी है। चुनाव में कभी बीजेपी सीधी लड़ाई नहीं लडऩा चाहती है। यूपी में अब बीजेपी के साथ कांग्रेस व महागठबंधन के बीच त्रिकोणीय लड़ाई के आसार बन गये हैं जो बीजेपी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। चुनाव के नजदीक आते-आते बीजेपी के विरोधी मत इस बात को लेकर भ्रम में आ सकते हैं कि कांग्रेस या महागठबंधन किसके साथ जाये। यदि ऐसा होता है तो बीजेपी विरोधी मतों का बंटवारा होगा और भगवा पार्टी को इसका लाभ मिल जायेगा।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड का राहुल व प्रियंका देंगे ऐसे जवाब, मुस्लिम वोटर भी नहीं होंगे नाराज