scriptसर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा जब हमने किया तो लगा रहे थे राजनीतिकरण करने का आरोप | BJP attack to congress on Surgical Strike issue | Patrika News
वाराणसी

सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा जब हमने किया तो लगा रहे थे राजनीतिकरण करने का आरोप

अब खुद श्रेय लेकर सर्जिकल स्ट्राइक की संख्या गिनाने लग गये, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने राहुल व प्रियंका गांधी पर भी साधा निशाना

वाराणसीMay 03, 2019 / 04:15 pm

Devesh Singh

BJP national spokesperson Nalin Kohli

BJP national spokesperson Nalin Kohli

वाराणसी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने शुक्रवार को सर्जिकल स्ट्राइक व इंटरनेशनल आंतकवादी अजहर मसूद को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नलिन कोहली ने कहा कि जब हमारी सरकार के समय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था तो कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था अब खुद ही सर्जिकल स्ट्राइक की संख्या गिनाने में लगे हुए हैं। हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं वह इस मुद्े पर अपना पक्ष रखे। हमारा मानना है कि कांग्रेस को देशहित के मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़े:-मिशन पूर्वांचल फतह करने में जुटे पीएम नरेन्द्र मोदी, शुरू हुआ ताबड़तोड़ चुनावी रैली का दौर

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि आतंकवाद की लड़ाई के खिलाफ भारत को जो सफलता मिल रही है उसमे कांग्रस को साथ जुडऩा चाहिए। यह भारत व देश की 130 करोड़ लोगों की हित की बात है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जिस लड़ाई में विश्व की सोच एक हो रही है। । अजहर मसूद के इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित होने में विश्व के अनेक देश भारत के साथ जुड़े हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण बात है लेकिन कांग्रेस पार्टी के रवैया को देख कर लगता है कि वह दुखी हो गये हैं कि भारत के पक्ष को विश्व ने कैसे स्वीकारा। देश के लोग इसे महत्पूर्ण कामयाबी मान रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी की इस मामले में चुप्पी समझ से परे हैं। कांग्रेस ने 10 साल तक प्रयास किया था कि अजहर मसूद इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित हो जाये। लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हुआ था। पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने इंटरनेशनल स्तर पर आंतकवाद की एक परिभाषा बनायी। देश के सभी देशों ने हमारी बात को स्वीकार किया। खास इस मुद्दे पर चीन का साथ मिलना कम बड़ी उपलब्धि नहीं है।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर ने अमित शाह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा बर्बाद करने की दी है धमकी
प्रियंका गांधी करे अमेठी व रायबरेली की चिंता
नलिन कोहली ने प्रियंका गांधी के देश की चिंता वाले बयान पर अपना जवाब दिया है। कहा कि प्रियंका गांधी को पहले अमेठी व रायबरेली की चिंता करनी चाहिए। उनको दोनों जगहों पर चुनाव की क्या स्थिति है इस पर मंथन करना चहिए। प्रियंका गांधी के राहुल गांधी के परिपक्व वाले बयान पर कहा कि पहले वह बताये कि राहुल कब परिपक्व नहीं थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि बहन को लगा कि भाई परिपक्व हो गया है लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वह कब परिपक्व नहीं थे। राहुल गांधी ने अमेठी की जनता को पत्र लिख कर अपना परिवार बताने वाले बयान पर कहा कि सभी लोगों को वहां जाकर विकास का हाल देख लेना चाहिए। गांधी परिवार के लोकसभा सीटों पर विकास का क्या हाल है लोगों को वहां जाकर अवश्य देखना चाहिए। अमेठी में इतना ही विकास होता तो वायनाड से राहुल गांधी को चुनाव लडऩे की जरूरत नहीं होती। तेज प्रताप यादव के दूसरे लालू होने वाले बयन प रकहा कि यदि कोइ खुद सर्टिफिकेट दे रहा है तो क्या किया जा सकता है। आजम खा के रामपुर में अधिकारियों के वाहन चेक करने पर मतदाताओं के बांटने वाला पैसा मिलने वाली बात पर कहा कि रामपुर में पहले जुबान की चेकिंग करायी जाये। जावेद अख्तर के बुर्का के साथ घूंघट पर बैन लगाने वाले बयान पर कहा कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। जावेद अख्तर को ऐसी चीजों को कास्ट से नहीं जोड़ते हुए समझदारी वाला बयान देना चाहिए।
यह भी पढ़े:-शालिनी यादव का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा गठबंधन का प्रत्याशी घोषित होते ही प्रियंका गांधी ने चुनाव लडऩे से अपने पैर खींचे

Hindi News / Varanasi / सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा जब हमने किया तो लगा रहे थे राजनीतिकरण करने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो