scriptपुलिस ने काटा विधायक लिखी सफारी का 3200 रुपये का चालान | Bhelupur Police cut MLA wrote vehicle challan | Patrika News
वाराणसी

पुलिस ने काटा विधायक लिखी सफारी का 3200 रुपये का चालान

भेलूपुर थाना प्रभारी ने की कार्रवाई, पहले भी बुलेट के नम्बर प्लेट पर आई त लिखाई को सीज कर चर्चा में आयी थी पुलिस

वाराणसीOct 24, 2019 / 12:51 pm

Devesh Singh

Bhelupur Police

Bhelupur Police

वाराणसी. एसयूवी पर विधायक लिखा हुआ था। वाहन पर बकायदा विधानसभा के गेट का पास लगा हुआ था। वाहन के शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी। भेलूपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने वाहन को रोका और नियमानुसार उसका चालान कर दिया। चालक ने पुलिस को धौंस दिखाने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस के आगे उसे सफलता नहीं मिली। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि कानून सबके लिए एक होता है। पुलिस ने वाहन का 3200 रुपये का चालान किया है।
यह भी पढ़े:-प्राइवेट पार्ट में छिपाया था 16 लाख का सोना, कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान
भेलूपुर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी इसी बीच विधायक लिखी हुई एक एसयूवी आती हुई दिखायी दी। वाहन के चारों शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी। पुलिस ने वाहन को रोका तो देखा उसमे सिर्फ चालक बैठा हुआ था। पुलिस ने चालक से वाहन मालिक के बारे में पूछा तो वह इधर-उधर की बात करने लगा। चालक ने मोबाइल से किसी को फोन किया और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए बात तक करायी। पुलिस पर किसी दबाव का असर नहीं हुआ। पुलिस ने जब चालक से वाहन मालिक का नाम पूछा तो वह भी नहीं बता पाया। इसके बाद पुलिस ने वाहन का चालान काट दिया।
यह भी पढ़े:-जानिए क्यों तोता मिलने पर 5100 रुपये का इनाम व दीपावली गिफ्ट देने के लग रहे पोस्टर
आई त लिखाई वाले नम्बर प्लेट वाली बुलेट का सीज कर सोशल मीडिया में चर्चा में आयी थी भेलूपुर पुलिस
भेलूपुर पुलिस ने एक बुलेट को सीज कर सोशल मीडिया में चर्चा में आयी थी। बुलेट के नम्बर प्लेट पर नम्बर की जगह आई त लिखाई लिखा हुआ था। भेलूपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने वाहन को सीज कर दिया था और कहा था कि लिखाई त थाने से जाई। पुलिस की यह फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी।
यह भी पढ़े:-संस्कृत पढऩे वाले छात्रों को TCS की बड़ी सौगात, ऐसे मिलेगा रोजगार

Hindi News / Varanasi / पुलिस ने काटा विधायक लिखी सफारी का 3200 रुपये का चालान

ट्रेंडिंग वीडियो