वाराणसी

बजरडीहा और चांदमारी चौकी बनेगी थाना, पुलिस मुख्यालय भेजा गया प्रस्ताव

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि दोनों ही थानों के लिए जमीन तलाशी जा रही है।

वाराणसीMar 12, 2023 / 09:34 am

Patrika Desk

Varanasi Police Commissioner Mutha Ashok jain

वाराणसी। संवेदनशील बजरडीहा और शहर से दूर चांदमारी चौकी को अब थाने में तब्दील करने की कवायद शुरू हो चुकी है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट से मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन स्तर पर अनुमति मिलने के बाद थानों को बनाने की तैयारी शुरू हो जायेगी। वहीँ दो थानों को नयी बिल्डिंग में स्थानांतरण के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है।

आबादी बढ़ने की वजह से पड़ी थानों की आवश्यकता

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में आबादी बढ़ने से थानों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पड़ी है। भेलूपुर थाने का क्षेत्र बहुत बड़ा है और शहर के बीचों-बीचों होने से इस थाने पर अत्यधिक दबाव रहता है। ऐसे में थाने से सम्बंधित बजरडीहा चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

संवेदनशील इलाका है बजरडीहा

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बजरडीहा अति संवेदनशील क्षेत्र हैं। सीएए/एनआरसी के समय हुए बवाल में यहां एक बच्चे की मौत भी हुई थी। इन्ही सब चीजों को देखते हुए वर्षों पहले यहां एक चौकी बनायी गयी थी लेकिन भेलूपुर थाने पर दबाव को देखते हुए और इस क्षेत्र की संवेदनशीलता के मद्देनजर यहां थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

चांदमारी चौकी भी बनेगी थाना

इसके अलावा शिवपुर थानाक्षेत्र की चांदमारी चौकी को भी थाना बनाने की योजना है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें शिवपुर और कैंट थाने के क्षेत्रों को काटकर समाहित किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों को कवर किया जाएगा जिससे पुलिसिंग में सुविधा होगी।

तीन चौकियां पूर्व में बन चुकी हैं थाना

उन्होंने बताया कि इसके पहले शहर में तीन नए थाने आबादी को देखते हुए बनाये जा चुके हैं। इसमें चितईपुर चौकी, राजातालाब चौकी और कैंट और सारनाथ थानाक्षेत्र के कई हिस्सों को काटकर लालपुर-पांडेयपुर थाने का निर्माण किया गया है।

दो थाने होंगे स्थानांनतरित

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लालपुर-पांडेयपुर थाना अभी भी चौकी से ही चल रहा है। ऐसे में उसके नए भवन के लिए हुकुलगंज में जमीन तलाश कर ली गयी है। साथ ही किराए के भवन में चल रहे शिवपुर थाने के लिए भी भरलाई में जमीन चिह्नित की गयी है।इनके स्थानांतरण का भी प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है, जैसे ही अनुमति मिलेगी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Varanasi / बजरडीहा और चांदमारी चौकी बनेगी थाना, पुलिस मुख्यालय भेजा गया प्रस्ताव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.