scriptराजा भैया की बेटी के नाम नई उपलब्धि, शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल | Bahubali leader Raja bhaiya daughter Raghvi singh won gold in shooting | Patrika News
वाराणसी

राजा भैया की बेटी के नाम नई उपलब्धि, शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

डबल ट्रैप शॉटगन में राघवी सिंह ने जीता खिताब

वाराणसीSep 25, 2018 / 11:07 am

Akhilesh Tripathi

Raja bhaiya and Raghvi

राजा भैया और राघवी

वाराणसी. यूपी के बाहुबली नेता और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी सिंह ने अलीगढ़ में हुए 41वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। डबल ट्रैप शॉटगन में राघवी सिंह ने यह खिताब जीता।
अलीगढ़ के छेरत शूटिंग रेंज में यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जहां राघवी ने डबल ट्रैप जूनियर महिला वर्ग में हिस्सा लिया था। राघवी ने महिला वर्ग में सबसे ज्यादा अंक हासिल किये, अलीगढ़ की आशिया दूसरे और सवीरा तीसरे स्थान पर रही।

Hindi News / Varanasi / राजा भैया की बेटी के नाम नई उपलब्धि, शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

ट्रेंडिंग वीडियो