scriptसंकट में BJP के 20 सांसद! नहीं माना पार्टी का आदेश, अब होगा एक्शन | 20 BJP MPs in trouble They did not follow party orders on one nation one election | Patrika News
राष्ट्रीय

संकट में BJP के 20 सांसद! नहीं माना पार्टी का आदेश, अब होगा एक्शन

One Nation One Election: एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर मतदान के दौरान 20 सांसद अनुपस्थित रहे।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 11:46 am

Anish Shekhar

BJP MP Action: सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने लगभग 20 सांसदों को नोटिस जारी कर सकती है, जो आज (17 दिसंबर) लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पर मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे। ऐसा तब भी हो सकता है, जब सभी पार्टी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया था।

एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक लोकसभा में पेश

एक साथ चुनाव कराने संबंधी संविधान (129वां संशोधन) विधेयक संसद में पहली बार ई-वोटिंग के बाद लोकसभा में पेश किया गया। प्रस्ताव बहुमत से पारित हुआ। प्रस्ताव के पक्ष में 269 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 198 वोट पड़े। अब विधेयक को हर स्तर पर व्यापक विचार-विमर्श के लिए संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा जाएगा।

मनीष तिवारी ने उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनीष तिवारी ने विधेयक को संविधान के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि अनुसूची 7 से परे मूल ढांचा है, जिसे बदला नहीं जा सकता और विचाराधीन विधेयक संविधान पर हमला है।
उन्होंने विधेयक को तत्काल वापस लेने की मांग की। तिवारी के विरोध के बाद कई अन्य विपक्षी दलों ने भी यही रुख अपनाया कि यह विधेयक संविधान की भावना के खिलाफ है। सपा नेता धर्मेंद्र यादव, टीएमसी के कल्याण बनर्जी और डीएमके के टीआर बालू, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी समेत कई प्रमुख नेताओं ने विधेयक का विरोध किया।

Hindi News / National News / संकट में BJP के 20 सांसद! नहीं माना पार्टी का आदेश, अब होगा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो