scriptKashi Vishwanath: कॉरिडोर बनने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा, 3 साल में 19 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन  | Kashi Vishwanath temple records 19 crore devotee in last three years | Patrika News
वाराणसी

Kashi Vishwanath: कॉरिडोर बनने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा, 3 साल में 19 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन 

Kashi Vishwanath: कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा दर्ज किया गया है। कशी विश्वनाथ कॉरिडोर बने तीन साल हो गए। इस तीन साल में करोड़ो लोगों ने दर्शन किया। आइये बताते हैं ट्रस्ट के अधिकारियों ने क्या कहा ? 

वाराणसीDec 15, 2024 / 05:07 pm

Nishant Kumar

Kashi Vishwanath

Kashi Vishwanath

Kashi Vishwanath: कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में पर्यटको की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। ऐसे में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने और काशी में ठहरने में सुविधा हो गई है। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा दर्ज किया गया है। 

ट्रस्ट के सीईओ ने क्या कहा ? 

काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि हेड काउंटर पर जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस कैमरे लगे हैं उनकी गिनती के अनुसार तीन सालों में 13 दिसंबर 2021 से लेकर 13 दिसंबर 2024 तक में 19 करोड़ 12 लाख 83 हजार 57 लोगों ने महादेव के दर्शन किये हैं।

तीन का विशेष महत्व 

विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि शैव दर्शन और शिव भगवान को पूजा में तीन का विशेष महत्व है। तीसरे वर्ष में भगवान महादेव की कृपा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने अनेक प्रकल्प प्रारंभ किये हैं जो लोक कल्याण और सनातन धर्म को बल देने और पुष्ट करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें

काशी विश्वनाथ धाम के नए कॉरिडोर लोकार्पण के 3 साल पूरे, आज से शुरू होंगे अनुष्ठान

न्यास कर रहा है लोक कल्याण के कार्य

ट्रस्ट के सीईओ ने बताया कि संस्कृत की शिक्षा ग्रहण कर रहें छात्रों के लिए भोजन, वस्त्र और पाठ्यक्रम की पुस्तकें मुहैया करने और अस्पतालों में भोजन वितरण करने के काम किए गए हैं। न्यास सनतान क्षेत्र से जुड़े पर्व आयोजित करने और उन्हें पुष्ट करने में प्रयत्नशील है। न्यास कला, संस्कृति और धर्म को जीवंत करने में लगा हुआ है। अगले वर्ष में हम चतुर्दिक विकास के लिए प्रयत्न करेंगे। 

Hindi News / Varanasi / Kashi Vishwanath: कॉरिडोर बनने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा, 3 साल में 19 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन 

ट्रेंडिंग वीडियो