13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान शंकर के धाम काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण और लोकार्पण को तीन साल पूरे हो रहे हैं। इसका लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में खास पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक का आयोजन हो रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को वैदिक यज्ञ का आयोजन कर विश्व मंगल की कामना की जाएगी। धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की मानें तो काशी विश्वनाथ धाम की तीसरी वर्षगांठ पर धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक संध्या और स्वास्थ्य शिविर प्रमुख हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को शंकर नेत्रालय की ओर से मंदिर कर्मचारियों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसके साथ हवन-पूजन और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
पुनर्निर्माण के बाद बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण के बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भगवान विश्वनाथ में गहरी आस्था है। इस तीन साल की यात्रा को स्मरणीय बनाने के लिए आयोजन को भव्य रूप दिया गया है।