scriptबागेश्वर धाम सरकार: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने किया श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन, कहा- अद्भुत बना है धाम | Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri performed worship at Srikashi Vishwanath Temple | Patrika News
वाराणसी

बागेश्वर धाम सरकार: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने किया श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन, कहा- अद्भुत बना है धाम

बागेश्वर धाम सरकार: पूरी दुनिया में इन दिनों आध्यात्मिक गुरु के रूप में ख्याति पा रहे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सोमवार को महादेव के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया।

वाराणसीOct 02, 2023 / 02:14 pm

SAIYED FAIZ

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri performed worship at Srikashi Vishwanath Temple

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri

बागेश्वर धाम सरकार: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने गंगा द्वारा जाकर मां गंगा का आचमन भी किया और धाम की सुंदरता भी देखी। दर्शन कर बाहर निकले बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने धाम को अद्भुत बताया। इस दौरान विश्वनाथ धाम के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए सैंकड़ों लोग उमड़ पड़े थे। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें वहां से ले जाया गया।
अद्भुत और भव्य है बाबा का धाम

बाबा बेगश्वर धाम ने श्रीकाशी विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से दर्शन-पूजन किया और गंगा द्वार तक गए और धाम की सुंदरता निहारा। धाम से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आया था। उनके विधिवत दर्शन कर विश्व और समाज कल्याण की कामना की है। वहीं उन्होंने कहा कि मां गंगा के भी आचमन का मौक़ा मिला। वहीं धाम के बारे में कहा कि क्या कहना भव्य और दिव्य और अद्भुत बना है बाबा का धाम, बहुत प्यारा बना है धाम।
0:00
बटुकों ने किया स्वागत

इसके पहले सुबह 11 बजे के बाद एयपोर्ट पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र सरकार का बटुकों ने मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया। यहां से उनका काफिला सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। यहां धाम के अंदर भी उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों में होड़ लगती रही।

Hindi News / Varanasi / बागेश्वर धाम सरकार: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने किया श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन, कहा- अद्भुत बना है धाम

ट्रेंडिंग वीडियो