यह भी पढ़े:-भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर की बड़ी रणनीति का खुलासा, बीजेपी के साथ बसपा की बढ़ जायेगी परेशानी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में साफ कर दिया कि प्रत्येक बूथ को जीतने के लिए 20 लोगों की टीम बनायी जायेगी। टीम में जाति समीकरण का खास ध्यान दिया जाये। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करने आ रहे हैं। ऐसे में कार्यकर्ता पांच लाख की भीड़ जुटा कर पूर्वांचल की 26 सीटों को साध सकते हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन में लघु भारत की छवि दिखनी चाहिए। अमित शाह ने बीजेपी नेताओं से कहा कि मेहनत के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाये।
यह भी पढ़े:-पहली बार दो बाहुबली आ सकते हैं आमने-सामने, एक ने थामा कांग्रेस का दामन
पूर्वांचल में बीजेपी की राह आसान नहीं है। पूर्वांचल की 26 सीटो पर बीजेपी को अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन के साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस से लड़ाई लडऩी है। बीजेपी के लिए मतदान प्रतिशत भी बड़ी चिंता का कारण बन सकता है। पूर्वांचल में मई के अंतिम तीन चरणों में चुनाव होने हैं। उस समय भीषण गर्मी पड़ेगी। ऐसे में मतदाताओं को बूथ तक लाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहले ही कहा है कि मतदान प्रतिशत ७० से कम नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़े:-अमित शाह ने किया खुलासा, 26 सीटो पर ऐसे जीतेगी बीजेपी