बीजेपी ने सभा को सफल बनाने की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने तीन करोड़ परिवार को इस अधिनियम को लेकर जागरूक करने का अभियान चलाया हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ता के साथ आरएसएस के स्वयंसेवक लोगों के घर जाकर बता रहे हैं कि यह अधिनियम क्या है और विरोधी दल इस अधिनियम को लेकर कैसे भ्रम फैला रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने पहले स्पष्ट किया हुआ है कि इस अधिनियम से किसी की नागरिकता छीनी नहीं जा सकती है जबकि अधिनियम के जरिए किसी को नागरिकता दी जा सकती है। इसी क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए बनारस में खुद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले हैं। जनसभा के जरिए केन्द्रीय गृहमंत्री लोगों को बतायेंगे कि इस अधिनियम से क्या लाभ होगा।
यह भी पढ़े:-तीन साल बाद मां सेे मिला बिछड़ा बेटा, अपना घर आश्रम ने दी नयी जिंदगी विरोधी दलों ने भी बनाया है बड़ा मुद्दाबीजेपी के नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को विरोधी दलों ने बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है। अधिनियम के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसा भी हो चुकी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने भी इस अधिनियम का विरोध किया है। इसके बाद से अधिनियम को लेकर देश भर में सियासी तूफान मचा हुआ है। बीजेपी नेताओं ने पहले ही स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में सरकार इस अधिनियम से पीछे नहीं हटने वाली है।
यह भी पढ़े:-डा.महेन्द्र नाथ पांडेय ने क्यों कहा कि अच्छा है अखिलेश यादव कुछ काम करते नजर आ रहे