यह भी पढ़े:-भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर की बड़ी रणनीति का खुलासा, बीजेपी के साथ बसपा की बढ़ जायेगी परेशानी
आमतौर पर माना जाता है कि चुनाव में जब मतदान प्रतिशत बढ़ता है तो उसका अधिक फायदा बीजेपी को होता है। अमित शाह ने भी इसी बात पर जोर दिया है। पूर्वांचल की 26 सीटों पर मई में अंतिम तीन चरण में मतदान होने हैं। ऐसे में मतदाताओं को घर से निकलाने की कार्यकर्ताओं के सामने बड़ी चुनौती है। पूर्वांचल में बीजेपी का मुकाबला अखिलेश यादव व मायावती के गठबंधन के साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस से हैं। ऐसे में अमित शाह ने बैठक में साफ कर दिया है कि कम से कम 70 प्रतिशत मतदान होना चाहिए। ऐसे करके कार्यकर्ता बीजेपी को बड़ी जीत दिला सकते हैं। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय आदि नेता भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-प्रत्याशियों की संख्या सैकड़ों होने पर भी यहां होगा EVM से चुनाव