सीएम योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर को दोपहर के बाद बनारस पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में विकास कार्यो की समीक्षा करने के साथ काशी विश्वनाथ धाम व अन्य जगहों पर जाकर योजनाओं की प्रगति का हाल जानेंगे। इसके बाद बनारस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 17 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ जाकर गृहमंत्री अमित शाह की आगवानी करेंगे। इसके बाद दोनों वरिष्ठ नेता बीएचयू में आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद गृहमंत्री वापस चले जायेंगे। इसके कुछ देर बाद सीएम योगी भी शहर से रवाना हो जायेंगे। गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:-राजकुमारी रत्ना सिंह के बीजेपी में शामिल होते ही राजा भैया को लगेगा सबसे तगड़ा झटका, उठेगा सियासी तूफान सड़क जाम से बेहाल बनारस के लोग, वीवीआईपी आगमन से बढ़ेगी परेशानीकैंट स्टेशन व बेनियाबाग जाने वाला मार्ग बंद हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। पहले ही शहर में आये दिन जाम लगता था लेकिन अब स्थिति बेहद खराब हो गयी है। लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री व गृहमत्री के आगमन के समय रूट डायवर्जन होने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। दो दिन बनारस में वीवीआईपी लोगों को जमावड़ा रहेगा।
यह भी पढ़े:-इन पांच कारणों से राजा भैया पर भारी पड़ी रत्ना सिंह, CM योगी ने कराया बीजेपी ज्वाइन