scriptतो फिर अखिलेश यादव देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ को सीधी टक्कर | Akhilesh Yadav will give challenge to CM Yogi in UP Election 2022 | Patrika News
वाराणसी

तो फिर अखिलेश यादव देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ को सीधी टक्कर

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिखायी अपनी ताकत, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीOct 25, 2019 / 12:49 pm

Devesh Singh

CM Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav

CM Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी के हुए उपचुनाव परिणाम ने बड़ी राहत दी है। ११ सीटों में से आठ पर बीजेपी को विजय मिली है जबकि तीन सीटों पर सपा ने बाजी मारी है। बीजेपी को एक सीट का नुकसान हुआ है इसके बाद भी परिणाम ने पार्टी की ताकत को दिखाया है। उपचुनाव के परिणाम ने यह संकेत दिये हैं कि यूपी चुनाव 2022 में बीजेपी की सीधी टक्कर सपा से हो सकती है।
यह भी पढ़े:-हौसले के आगे परिस्थितियां भी हारी, विधायक बन कर पूरा किया बचपन का सपना पूरा
उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सबसे अधिक चुनाव प्रचार सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खा की पत्नी के लिए ही जनसभा की थी। मायावती ने अपने पार्टी के किसी प्रत्याशी को पक्ष में रैली नहीं की। यही कहानी राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की थी। नतीजा हुआ कि बसपा व कांग्रेस को खाता तक नहीं खुला और बसपा की सीट पर भी सपा का कब्जा हो गया। अखिलेश यादव ने एक सीट पर चुनाव प्रचार किया था और तीन सीट पर सपा को जीत मिली। नतीजे बता रहे हैं कि अखिलेश यादव के प्रति लोगों का जुड़ाव खत्म नहीं हुआ है यदि सपा मजबूती से चुनाव लड़ती है तो चुनाव परिणाम पक्ष में आ सकता है।
यह भी पढ़े:-सर्राफा करोबारी को गोली मार कर लाखों की लूट, पिता को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गया 10 साल का मासूम
सपा को हुआ था गठबंधन से सबसे अधिक नुकसान
सपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस से गठबंधन किया था और लोकसभा चुनाव २०१९ में बसपा के साथ मिल कर पार्टी ने चुनाव लड़ा था। दोनों ही नतीजे सपा के लिए किसी झटके से कम नहीं थे। अखिलेश यादव की छवि जनता के बीच अच्छी बनी हुई है। सपा को पहले यादव के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग का वोट मिलता था लेकिन बीजेपी ने जब से अन्य पिछड़ा वर्ग के नेताओं को बड़ी भूमिका देना शुरू किया है तब से अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग बीजेपी से जुड़ते गये हैं और सपा कमजोर हो गयी है। लगातार चुनाव हार रही सपा को उपचुनाव परिणाम से बड़ी संजीवनी मिली है यदि सपा अकेले मैदान में उतरती है और अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटरों को साधने में कामयाब रहती है तो पार्टी फिर से मजबूत स्थिति में आ सकती है।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर को फिर लगा झटका, अनुप्रिया पटेल को मिला बड़ा लाभ

जानिए क्यों सीएम योगी से हो सकता है अखिलेश यादव का सीधा मुकाबला
बसपा की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। सपा व बसपा गठबंधन में सबसे अधिक फायदा बसपा को मिला था इसके बाद मायावती ने गठबंधन तोड़ दिया था और कहा था कि सपा के वोट हमे नहीं मिले। उपचुनाव की बात की जाये तो बसपा को उसके परम्परागत वोट नहीं मिले। मुस्लिमों की बड़ी संख्या भी सपा के साथ गयी। इसके चलते बसपा एक भी सीट नहीं जीत पायी। बसपा की यही हालत रही तो यूपी चुनाव 2022 में वह बीजेपी को सीधी चुनौती देने में सक्षम नहीं होगी। यूपी में कांग्रेस का वोट प्रतिशत भले बड़ गया है लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पायी है जबकि कहा जाता था कि प्रियंका लाओ और कांग्रेस बचाओ। प्रियंका गांधी अब राजनीति में पूर्ण रुप से सक्रिय हो चुकी है इसके बाद भी पार्टी को बड़ी जीत दिलाने में नाकामयाब साबित हो रही है ऐसी ही स्थिति रही तो कांग्रेस भी यूपी चुनाव में कमजोर विरोधी दल साबित हो सकती है। तीन चुनावों में हार के बाद अखिलेश यादव ने नयी रणनीति पर काम किया है। अखिलेश यादव ने साफ किया कि वह किसी दल से गठबंधन नहीं करेंगे। इस असर हुआ कि सपा अपनी सीट बचाने के साथ विधायकों की संख्या को भी बढ़ाने में कामयाब रही। लोगों का सपा से इसी तरह का जुड़ाव आगे भी रहा तो पार्टी बीजेपी के लिए मुख्य प्रतिद्वंदी दल बन जायेगा।
यह भी पढ़े:-पुलवामा आतंकी हमले में शहीद CRPF जवान अवधेश यादव की बीमार मां को बीएचयू में नहीं मिली दवा

Hindi News / Varanasi / तो फिर अखिलेश यादव देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ को सीधी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो