बीजेपी ने राष्ट्रवाद, सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक को बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है। अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन से लेकर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस ने बीजेपी पर सेना के नाम का उपयोग करके वोट मांगने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में इस बात की शिकायत हुई है। राष्ट्रवाद का मुद्दा बना कर बीजेपी चुनाव में खड़ी है जिसके चलते जाति व अन्य मुद्दे पीछे छूट सकते हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने बीजेपी के सबसे अस्त्र को बेकार करने के लिए बड़ा दांव खेला है। अखिलेश यादव ने नामांकन खत्म होने से एक मिनट पहले शालिनी यादव का टिकट काट कर तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बना दिया है। बीएसफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को टिकट देकर सपा ने सेना के मुद्दे को अपने पक्ष में कोशिश की है। पूर्वांचल की 26 सीटों पर मई के अंतिम तीन चरण में मतदान होने हैं। ऐसे में तेज बहादुर यादव को टिकट देकर सपा ने सेना व देशभक्ति को मुद्दे पर खुद को आगे रखने की पहल की है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बाहुबली अतीक अहमद ने किया नामांकन दाखिल, चुनाव प्रचार को लेकर बड़ा ऐलान
सपा को मिल गया चौकीदार मुद्दा को भुनाने का मौकापीएम नरेन्द्र मोदी ने चौकीदार को भी बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है। बनारस से नामांकन करने से पहले ही तेज बहादुर यादव ने ऐलान किया था कि वह असली चौकीदार है जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी नकली चौकीदार है। अभी तक सपा इन मुद्दे को भुना नहीं पायी है लेकिन अब अखिलेश यादव से लेकर मायावती अब तेज बहादुर यादव के सहारे सेना, चौकीदार व देशभक्ति के साथ भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी भुना सकेंगे। बनारस का चुनाव अब दिलचस्प हो चुका है। पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ अजय राय, तेज बहादुर यादव के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े:-बनारस की बड़ी खबर, गठबंधन प्रत्याशी को लेकर सपा में मचा घमासान, पार्टी के एक गुट ने कराया तेज बहादुर यादव को नामांकन