यह भी पढ़े:-कमरे में बंदी बना कर रखे गये थे बुजुर्ग दम्पत्ति, पुलिस को व्हाट्सएप से मिला मैसेज तो हुआ खुलासा
सपा व बसपा गठबंधन के तहत अखिलेश यादव को अधिक सीट पूर्वी यूपी की मिली है। राहुल गांधी ने पूर्वी यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रियंका गांधी को वहां का प्रभारी बनाया है। शिवपाल यादव भी लगातार पूर्वांचल में अपनी पार्टी का जनाधान जुटाने में लगे हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की संसदीय सीट आजमगढ़ से खुद चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। अखिलेश ने ऐसा करके भी एक तीर से दो शिकार किया है। आजमगढ़ संसदीय सीट से अखिलेश यादव पूर्वांचल के यादव वोटरों में अपनी पैठ मजबूत करेंगे। साथ ही मुस्लिम वोटरों में कांग्रेस की सेंधमारी रोकने का प्रयास करेंगे। अखिलेश यादव की रणनीति कितनी सफल होती है यह तो समय ही बतायेगा। इतना साफ है कि अखिलेश यादव ने लोकसभा के साथ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले ही पार्टी को खास रणनीति पर लेकर चलना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े:-यूपी की इन 9 सीटे तय करेगी सीएम योगी आदित्यनाथ का भविष्य, लगेगा झटका या खिलेगा कमल