समर सिंह से है पुरानी रंजिश मुन्ना दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा की समर सिंह की इनकी पुरानी रंजिश है। समर सिंह का ही इस मामले में पूरा हाथ है। उन्होंने कहा कि जब कोई अपने रूम में जाता है तो कमरा बंद कर लेता है तो कहां से मास्टर की आ गयी और उससे दरवाजा क्यों खोला गया।
बाथरूम का खुला था नल मुन्ना दुबे ने बताया कि रविवार को जब आकांक्षा की मौत की खबर आयी तो हमें विश्वास नहीं हुआ कि आकांक्षा ऐसा भी कर सकती है। पुलिस ने ही बताया कि जब वो पहुंची तो उसके कमरे के बाथरूम का नल खुला हुआ था। कोई मरने वाला व्यक्ति बाथरूम में जाकर नल कैसे खोल देगा। इसके अलावा फंदा भी सही से नहीं बंधा हुआ था और बैठे हुए पोजीशन में बॉडी मिली।
हत्या करके लटकाया गया है मुन्ना दुबे ने आरोप लगाया कि जिस तरह से आकांक्षा की लाश मिली है और उसका पैर और बदन का कई हिस्सा काला पड़ गया है। उससे प्रतीत होता है कि पहले आकांक्षा की ह्त्या की गयी है। उसके बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लटका दिया गया है।
मुख्यमंत्री जी हमे न्याय चाहिए आकांक्षा की मौत से मर्माहत मुन्ना दुबे ने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी से यही गुजारिश करेंगे कि हम लोगों के साथ न्याय हो। हमारी बेटी के साथ अन्याय हुआ है। हमारी मांग है कि हमारे साथ न्याय करें और जो भी व्यक्ति इसमें लिप्त हो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करें।