scriptAkanksha Dubey Suicide : आकांक्षा के चाचा ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग | Akanksha Duby Suicide uncle demands justice CM Yogi Adityanath | Patrika News
वाराणसी

Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा के चाचा ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग

Akanksha Dubey Suicide : भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकांक्षा की मौत मामले में परिजनों ने सिंगर समर सिंह को आरोपी बनाया है। थाने पहुंचे आकांक्षा के चाचा ने कहा कि वो बहुत रसूखदार है। वो दबाव डलवा सकता है। हमें न्याय चाहिए।

वाराणसीMar 28, 2023 / 09:46 am

Patrika Desk

Varanasi News Akanksha Dubey Suicide

Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा के चाचा ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग

वाराणसी। भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनके परिजन सदमें हैं। वहीँ उनके करीबीयों का भी दर्द छलक रहा है। जहां मशहूर ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह ट्विट्टर पर उनका सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। तो वहीं आकंक्षा के चाचा मुन्ना दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मणिकर्णिका महाश्मशान में पर उन्होंने बात करते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं ह्त्या है। हमारी मुख्यमंत्री जी से मांग है कि वो हमें न्याय दिलाएं।
समर सिंह से है पुरानी रंजिश

मुन्ना दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा की समर सिंह की इनकी पुरानी रंजिश है। समर सिंह का ही इस मामले में पूरा हाथ है। उन्होंने कहा कि जब कोई अपने रूम में जाता है तो कमरा बंद कर लेता है तो कहां से मास्टर की आ गयी और उससे दरवाजा क्यों खोला गया।
बाथरूम का खुला था नल

मुन्ना दुबे ने बताया कि रविवार को जब आकांक्षा की मौत की खबर आयी तो हमें विश्वास नहीं हुआ कि आकांक्षा ऐसा भी कर सकती है। पुलिस ने ही बताया कि जब वो पहुंची तो उसके कमरे के बाथरूम का नल खुला हुआ था। कोई मरने वाला व्यक्ति बाथरूम में जाकर नल कैसे खोल देगा। इसके अलावा फंदा भी सही से नहीं बंधा हुआ था और बैठे हुए पोजीशन में बॉडी मिली।
हत्या करके लटकाया गया है

मुन्ना दुबे ने आरोप लगाया कि जिस तरह से आकांक्षा की लाश मिली है और उसका पैर और बदन का कई हिस्सा काला पड़ गया है। उससे प्रतीत होता है कि पहले आकांक्षा की ह्त्या की गयी है। उसके बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लटका दिया गया है।
मुख्यमंत्री जी हमे न्याय चाहिए

आकांक्षा की मौत से मर्माहत मुन्ना दुबे ने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी से यही गुजारिश करेंगे कि हम लोगों के साथ न्याय हो। हमारी बेटी के साथ अन्याय हुआ है। हमारी मांग है कि हमारे साथ न्याय करें और जो भी व्यक्ति इसमें लिप्त हो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करें।

Hindi News / Varanasi / Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा के चाचा ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो