वाराणसी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत प्रदेश की सभी कमेटियां भंग कर दी गई है। इसकी जानकारी केसी वेणुगोपाल ने विज्ञाप्ति जारी कर दी है। केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि, तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश की सभी कमेटियां भंग की जाती हैं। एआईसीसी ने यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। ये दोनों लोग ही चुनाव तैयारी और प्रबंधन का काम देखेंगे। इसके अलावा तीन सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति को यह दायित्व सौंपा गया है जो हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में किसी नेता और कार्यकर्ता द्वारा बरती गई अनुशासन हीनता के मामलों को देखेगी।
एआईसीसी ने उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को यूपी ईस्ट का प्रभारी बनाया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी की नियुक्ति जनरल सेक्रेट्री इंन चार्ज यूपी वेस्ट करेंगे।
Hindi News / Varanasi / यूपी कांग्रेस की सारी जिला कमेटी भंग, अजय कुमार लल्लू यूपी ईस्ट के इंचार्ज बने