scriptभीषण गर्मी व उमस ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, भगवान के लिए चलाने पड़ रहे एसी व कूलर | AC and cooler used in Varanasi temple after heat stroke | Patrika News
वाराणसी

भीषण गर्मी व उमस ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, भगवान के लिए चलाने पड़ रहे एसी व कूलर

आम लोगों को भी नहीं मिल रही राहत, मानसून एक्सप्रेस लेट होने से लोगों की परेशानी बढ़ी

वाराणसीJun 06, 2019 / 07:10 pm

Devesh Singh

Lord Ganesha Temple

Lord Ganesha Temple

वाराणसी. भीषण गर्मी व उमस ने लोगों को बेजार कर दिया है। गर्मी का यह आलम हो गया है कि भगवान को भी मौसम से बचाने के लिए काशी के मंदिरों में अब ऐसी व कूलर चलाने पड़े हैं, जिससे प्रभु को गर्मी से राहत मिल सके। लोहटिया स्थिति बड़ा गणेश व गंगा घाट किनारे मां संकठा के मंदिर में यही हालत हो गये हैं। मानसून एक्सप्रेस पहले से ही लेट चल रही है ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।
यह भी पढ़े:-UPPSC की परीक्षा नियंत्रक रही अंजू कटियार को कोर्ट से झटका, जमानत अर्जी खारिज
देश के अन्य राज्यों की तरह बनारस में भी गर्मी ने लोगों की नीद उड़ायी हुई है। शहर में हरियाली इतनी कम है कि लोगों को मौसम की मार से बचना संभव नहीं हो रहा है। मंदिरों की भी यही हालत हो चुकी है। यहां पर कूलर व एसी चला कर भगवान को गर्मी की मार से बचाने की कवायद चल रही है। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार बनारस में गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। धूप के तेवर पहले ही लोगों को राहत लेने नहीं दे रहे थे अब उमस ने दिन व रात का चैन छीन लिया है। लोगों के लिए सबसे चिंता का विषय मानसून एक्सप्रेस लेट होना है। बनारस में 15 जून तक मानसून का आगमन होता था इसके पहले प्री मानसून से भी लोगों को राहत मिल जाती थी लेकिन इस बार जून में मानसून आ जाता है तो यह कम राहत की बात नहीं होगी। स्थानीय परिस्थितियों में कुछ परिवर्तन होता है तो आंधी व हल्की बारिश हो सकती है नहीं तो लोगों को अभी इसी तरह गर्मी व उमस की मार झेलनी पड़ेगी।
यह भी पढ़े:-27 माह में 40 प्रतिशत बन पाया 50 बेड का महिला चिकित्सालय, 4 माह में पूरा काम करने का दावा
भु रहेंगे ठंडा तो अपनी कृपा से भक्तों को ठंडा कर पायेंगे
बड़ा गणेश मंदिर व्यवस्थापक परिवार के आनंद कुमार दूबे ने बताया कि देश भर के लोग गर्मी से बहुत परेशान है। काशी की जनता मौसम की मार से बेहाल हो चुकी है। मंदिरों में आने वाले भक्त भी गर्मी से परेशान हो गये हैं। ऐसे में मंदिर की तरफ से प्रभु श्रीगणेश के गर्भगृह में कूलर लगाया गया है। प्रभु जब खुद ठंडा रहेंगे तो अपनी कृपा से भक्तों को ठंडा कर पायेंगे। मंदिर में ठंडा जल के लिए मशीन लगायी गयी है जिससे भक्तों को मौसम की मार से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार गर्मी बढ़ रही है उससे लगता है कि आने वाले दिनों के भगवान गणेश ही मालिक है।
यह भी पढ़े:-लोकसभा 2019 में हार चुके राजनीतिक रुतबा कायम करने की लड़ाई, यूपी विधानसभा चुनाव तक बचेगा पार्टी का वजूद

Hindi News / Varanasi / भीषण गर्मी व उमस ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, भगवान के लिए चलाने पड़ रहे एसी व कूलर

ट्रेंडिंग वीडियो