scriptबीच सड़क पर बाइकों, बसों के बीच लेट गए चाचा मुन्ना, बोले- कोई नहीं सुन रहा तो क्या करें? | A Former councillor Shahid Ali Munna by lying in pit and protest | Patrika News
वाराणसी

बीच सड़क पर बाइकों, बसों के बीच लेट गए चाचा मुन्ना, बोले- कोई नहीं सुन रहा तो क्या करें?

वाराणसी में पूर्व पार्षद ने सड़क के बीच गड्ढे में बह रहे पानी में लेट कर धरना दिया।

वाराणसीFeb 06, 2023 / 03:23 pm

Priyanka Dagar

munna.jpg
वाराणसी के पूर्व पार्षद शाहिद अली ने सोमवार को अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया। बीते कुछ दिनों से पाइप में लिकेज की वजह से सड़कों पर पानी बह रहा है। पानी के बहाव के कारण सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं। इसके विरोध में गड्ढे में पार्षद ने बह रहे पानी में लेट कर धरना दिया। हाथ में पोस्टर में लिखा था, देखो जलकल संस्थान की लापरवाही, सात दिन से पानी बह रहा है।
https://youtu.be/zFALuWDtmL4
गड्ड़ों की वजह से फिसलने की स्थिति
शाहिद अली ने कहा कि पीने के पानी की लाइन कई दिनों से लीक हो रही थी। इसकी शिकायत हमने कई बार की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन की स्थिति हो गई है। जलकल संस्थान की इस लापरवाही से आने-जाने में परेशानी हो रही है।
पूर्व पार्षद शाहिद अली मुन्ना ने बताया, “अब आने-जाने वालें लोगों क कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे हैं। कई दिनों से ऐसे गड्ड़ो से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। जब हमारी नहीं सुनी गई तो हमने ऐसा अनोखा विरोध किया।”
यह भी पढ़ें

स्नैचर ने चेन छीनने के लिए गले पर डाला हाथ, महिला ने दांतों से काट कर अलग कर दी उंगली


सरकारों के वादे महज वादे रह जाते हैं- शहिद अली मुन्ना
वाराणसी में हर गली हर सड़क का ये हाल हो रखा है। कोई सरकार कोई इसे देखने वाला नहीं है। जनता से वोट लेने के बाद हर सरकार भूल जाती है की उनको नेता की कुर्सी पर बैठानी वाली जनता कितनी उम्मीदों से उनको वोट देती है। उसके बाद कोई सड़क, कोई पाइप लाइन ठीक नहीं होती। बर सरकारों के वादे, वादे बनकर ही रह जाते हैं।

Hindi News / Varanasi / बीच सड़क पर बाइकों, बसों के बीच लेट गए चाचा मुन्ना, बोले- कोई नहीं सुन रहा तो क्या करें?

ट्रेंडिंग वीडियो