वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Student)
छात्रों के जीवन में परीक्षाओं का बहुत महत्व होता है। इसके लिए परीक्षार्थी जी तोड़ मेहनत करते हैं, इसके साथ ही कुछ ज्योतिषीय उपाय आजमाने चाहिए, जो आपकी प्रिपरेशन और अच्छे मार्क पाने में मददगार हो सकते हैं। आइए जानते हैं परीक्षा में अच्छे मार्क पाने के वास्तु टिप्स…
वास्तु टिप्स (Vastu Tips)
1. किताबें खुली न छोड़ें
पढ़ाई के बाद किताबें खुली न छोड़ें। इससे बुध कमजोर हो जाता है, जो बुद्धि के कारक हैं। इससे तर्क और स्मरण शक्ति पर बुरा असर पड़ता है। मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा स्टडी रूम में फैलती हैं, जो आपकी पढ़ाई और एकाग्रता पर खराब असर डालती है। इससे रिजल्ट प्रभावित होता है और अच्छे मार्क नहीं आते हैं। यह भी पढ़ेः देवउठनी एकादशी पर अपनाएं ये उपाय, धन-दौलत की कमी से मिल सकती है राहत 2. पढ़ाई के लिए ये दिशा बेहतर
वास्तु के अनुसार पढ़ाई के लिए उत्तर-पूर्व दिशा अच्छी होती है। इसके अलावा पूर्व या पश्चिम भी बेहतर मानी जाती है। अगर दोनों में पढ़ाई संभव नहीं हो पा रही है तो उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पढ़ना चाहिए। इससे माहौल सकारात्मक रहेगा और फार्मूला, अन्य बातें याद करने में आसानी होगी।
3. इस दिशा में हो स्टडी रूम का दरवाजा
वास्तु के अनुसार घर के उस कमरे को स्टडी रूम बनाएं और स्टडी टेबल रखें, जिसके दरवाजे खिड़की उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में खुलें। यह ध्यान रखें कि स्टडी रूम का दरवाजा मुख्य द्वार के सामने तिराहे सी स्थिति में न हों वर्ना यह वास्तु दोष क्रिएट कर सकता है। इससे बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता।
4. किताबों की अलमारी को इस दिशा में रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किताबों की अलमारी को स्टडी रूम में पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। अगर आप पश्चिम दिशा में न रखें तो दक्षिण दिशा की तरफ भी रख सकते हैं। इसके अलावा पढ़ाई करते समय बच्चे का मुंह पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।
5. दरवाजे की ओर पीठ करने से बचें
पढ़ाई करते समय छात्रों को दरवाजे की ओर मुंह करके बैठना चाहिए और दरवाजे की ओर पीठ करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि वास्तु के इस नियम की अनदेखी से बच्चों का मानसिक विकास अवरुद्ध होता है। उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है। यह भी पढे़ः अगर आपके विवाह में हो रही है देरी तो देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, जल्द ही आएंगे रिश्ते 6. लकड़ी की कुर्सी पर बैठकर करें पढ़ाई
वास्तु शास्त्र के अनुसार, छात्रों को पढ़ाई के दौरान हमेशा लकड़ी की कुर्सी पर बैठना चाहिए। बुकशेल्फ या स्टडी टेबल सामने रखने के लिए पूर्व दिशा अच्छी होती है। इस तरह के स्थान पर बैठकर पढ़ाई करने से परीक्षा में सफलता मिल सकती है।