scriptChhath Puja Special Mehndi 2024: छठ पूजा के महापर्व में सजाएं अपने हाथों को कुछ यूनिक मेहंदी के डिजाइन से | Chhath Puja Special Mehndi 2024: Decorate your hands with some unique mehndi designs on the great festival of Chhath Puja | Patrika News
लाइफस्टाइल

Chhath Puja Special Mehndi 2024: छठ पूजा के महापर्व में सजाएं अपने हाथों को कुछ यूनिक मेहंदी के डिजाइन से

Chhath Puja Special Mehndi 2024: छठी मैया का महापर्व, जिसमें सूर्य देवता की पूजा की जाती है। इस समय में महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और मेहंदी उनमें से एक है जो महापर्व के समय लगाई जाती है। यह बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए हम यहां कुछ मेहंदी डिज़ाइन के बारे में बात करेंगे जो आप पर बेहद खूबसूरत लगेंगे।

जयपुरNov 05, 2024 / 10:51 pm

MEGHA ROY

Unique mehndi designs for Chhath Puja 2024

Unique mehndi designs for Chhath Puja 2024

Chhath Puja Special Mehndi 2024: छठ पूजा, जिसमें सूर्य भगवान की पूजा की जाती है, जिसे बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बेहद आस्था से मनाया जाता है। चार दिन का यह पर्व आज, यानि 5 से शुरू होने जा रहा है और यह 8 दिन तक रहेगा। इस पर्व में छठी मैया का व्रत महिलाएं काफी पारंपरिक तरीके से करती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं। और अगर आप भी छठ पूजा के लिए मेहंदी (Chhath Puja Special Mehndi )लगाना चाहती हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन डिजाइन हैं जो आपके हाथों को और भी सुंदर और खूबसूरत बना देंगी।

व्रती प्रसाद अर्पित डिजाइन

Special mendi design for chhath puja
Special mendi design for chhath puja
ऐसा माना जाता है कि छठ में व्रती छठी मैया को सूप में फल और फूल अर्पित करती हैं। इसलिए हाथों में मेहंदी के डिजाइन में आप भी फोटो में दिए गए डिजाइन को अपने हाथों में सजा सकते हैं, जिसमें व्रती सूप में सूर्य देवता को फल और फूल अर्पित कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: इस डेट को है सूर्य पूजा का पर्व छठ, जानें पूजा विधि और महत्व

सूर्य और चंद्रमा के डिजाइन

Chhath Puja Simple Mehndi Design
Chhath Puja Simple Mehndi Design
छठी मैया को अर्घ शाम और सुबह में अर्पित किया जाता है। इसलिए उगते हुए सूरज के डिजाइन को आप अपने हाथों में सजा सकते हैं। फोटो में दिए गए मेहंदी डिजाइन में सूर्य देवता का चित्र बना है, साथ ही फल-फूल का भी चित्र है। यह डिजाइन शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

छठ पूजा विश डिजाइन

Chhath puja mehndi design
Chhath puja mehndi design
छठ पूजा के दौरान महिलाएं अपने हाथों में पारंपरिक मेहंदी डिजाइन लगाती हैं, जो सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा को दर्शाता है। इस दिन को विश करने के लिए आप हांथों में “हैप्पी छठ पूजा” का डिजाइन बना सकते हैं। यह डिजाइन उनके शुद्ध मन और आस्था का प्रतीक होते हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Chhath Puja Special Mehndi 2024: छठ पूजा के महापर्व में सजाएं अपने हाथों को कुछ यूनिक मेहंदी के डिजाइन से

ट्रेंडिंग वीडियो